दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: 'पुष्पा 2: द रूल' के ट्रेलर लॉन्च के लिए पटना पहुंचे अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना, हुआ धमाकेदार वेलकम - PUSHPA 2 TRAILER LAUNCH EVENT

'पुष्पा 2: द रूल' के मोस्ट अवेटेड ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पटना पहुंच गए हैं.

Allu Arjun-Rashmika
पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च के लिए पटना पहुंचे अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 17, 2024, 3:30 PM IST

हैदराबाद: साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर आज 17 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है वो भी बिहार के पटना में. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पुष्पा 2 के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल होने के लिए पटना पहुंच चुके हैं. हाल ही में मैथरी मूवीज ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना हैं. दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया- पुष्पराज और श्रीवल्ली, आईकन स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पटना के लिए निकल चुके हैं पुष्पा 2 के ग्रैंड लॉन्च इवेंट में शामिल होने के लिए.

पटना में होगा ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट

पुष्पा 2 का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर बिहार के पटना में लॉन्च होगा. रविवार को पटना के गांधी मैदान में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और श्रीलीला की मौजूदगी में ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा. गांधी मैदान में 3 बजे के बाद दर्शकों की एंट्री शुरु होगी. गेट नंबर 10 से एंट्री होगी और पास के आधार पर एंट्री रखी गई है जो कि बिल्कुल फ्री है. इसके साथ ही गांधी मैदान में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं.

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एंट्री होगी फ्री

पटना के गांधी मैदान में दर्शकों की एंट्री एकदम फ्री है. फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट के बारे में बात करते हुए बताया कि, 'पहली बार किसी मूवी को लेकर इतना बड़ा कार्यक्रम या ट्रेलर लॉन्च के लिए किया जा रहा है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना आ रहे हैं. भव्य सेटअप तैयार किया जा रहा है. रविवार शाम 5:00 बजे से रात्रि 9:00 तक कार्यक्रम चलेगा. यहीं पर फिल्म के गानों के साथ फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च होगा. गांधी मैदान में आने का कोई शुल्क नहीं है. हर कोई इसे ज्वाइन कर सकता है. पूरा फुल इंटरटेनमेंट हैं.'

इस टाइम होगा ट्रेलर लॉन्च

फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट शाम 5 बजे से शुरू होगा वहीं डिजीटली फिल्म का ट्रेलर 6.03 मिनट पर होगा. जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल लीड रोल में हैं वहीं इसमें श्रीलीला ने इसमें स्पेशल डांस नंबर किया है. पुष्पा 2:द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details