मुंबई: भारत की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट विदेशी धरती पर देश का नाम रोशन कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने दुनिया के सबसे ग्लैमरस फैशन इवेंट प्रतिष्ठित मेट गाला में शिरकत की. इस साल मेट गाला की थीम 'स्लीपिंग ब्यूटीज: रीवाकिंग फैशन और ड्रेस कोड, द गार्डन ऑफ टाइम के साथ आलिया एक परफेक्ट आउटफिट के साथ कार्रेट पर उतरीं. उन्होंने एक खूबसूरत ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ अपने देश को रिप्रेंट किया. इस दौरान कान के पीछे नजर का काला टीका लगाए हुए उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
इसमें कोई शक नहीं है कि आलिया भट्ट इस साल मेट गाला में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थी. इस बड़े फैशन इंवेट में खूबसूरत फ्लोरल साड़ी में नजर आई. स्टेटमेंट जूलरी, मिनिमल मेकअप और स्टाइलिश हेयरस्टाइल से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया था. अपने इस खूबसूरत को बुरी नजर से बचाने के लिए आलिया ने काला टीका लगाया था.