ETV Bharat / state

Greater Noida के जीरो प्वाइंट पर 30 दिसंबर को फिर से महापंचायत, राकेश टिकैत होंगे शामिल - MAHAPANCHAYAT IN GREATER NOIDA

किसानों की मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा एक बार फिर महापंचायत करने जा रहा है. इसके लिए गुरुवार को यूनियन की बैठक की हुई.

30 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा करेगा महापंचायत
30 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा करेगा महापंचायत (ETV Bharat)
author img

By IANS

Published : Dec 26, 2024, 6:24 PM IST

Updated : Dec 26, 2024, 6:47 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: संयुक्त किसान मोर्चा एक बार फिर ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर 30 दिसंबर को महापंचायत करने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है और गांव-गांव में सभा करके सभी को मुद्दों के बारे में बताया जा रहा है. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. भारतीय किसान यूनियन के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर 30 दिसंबर को होने वाली इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए गुरुवार को यूनियन की बैठक मोहियापुर गांव में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता सूबेदार राम शरण सिंह और संचालन राजीव मलिक ने की.

इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि प्राधिकरण ने किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत प्लॉट नहीं दिए हैं. 2013 के भूमि अधिग्रहण बिल को लागू नहीं किया है. इन मुद्दों को लेकर पिछले काफी समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं. 25 नवंबर से संयुक्त मोर्चे का धरना चल रहा था, जिसके दौरान सरकार एवं प्राधिकरण की गलत नीतियों से धरने को खत्म करने का प्रयास किया गया और हमारे संयुक्त मोर्चे के साथियों को जबरदस्ती उठाकर जेल में बंद कर दिया गया.

किसान नेताओं को किया गया था गिरफ्तार: उन्होंने कहा, इचना ही नहीं गौतम बुद्ध नगर के किसानों को मुद्दे से भटकाने का भी प्रयास किया गया. जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक किसान आंदोलन करते रहेंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों जीरो प्वाइंट पर ही महापंचायत के लिए पहुंचे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उस दौरान गिरफ्तार हुए कई किसान नेता और किसान अब भी जेल में बंद हैं. उनकी रिहाई के लिए अलग-अलग स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: संयुक्त किसान मोर्चा एक बार फिर ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर 30 दिसंबर को महापंचायत करने जा रहा है. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है और गांव-गांव में सभा करके सभी को मुद्दों के बारे में बताया जा रहा है. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. भारतीय किसान यूनियन के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर 30 दिसंबर को होने वाली इस महापंचायत को सफल बनाने के लिए गुरुवार को यूनियन की बैठक मोहियापुर गांव में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता सूबेदार राम शरण सिंह और संचालन राजीव मलिक ने की.

इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि प्राधिकरण ने किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत प्लॉट नहीं दिए हैं. 2013 के भूमि अधिग्रहण बिल को लागू नहीं किया है. इन मुद्दों को लेकर पिछले काफी समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं. 25 नवंबर से संयुक्त मोर्चे का धरना चल रहा था, जिसके दौरान सरकार एवं प्राधिकरण की गलत नीतियों से धरने को खत्म करने का प्रयास किया गया और हमारे संयुक्त मोर्चे के साथियों को जबरदस्ती उठाकर जेल में बंद कर दिया गया.

किसान नेताओं को किया गया था गिरफ्तार: उन्होंने कहा, इचना ही नहीं गौतम बुद्ध नगर के किसानों को मुद्दे से भटकाने का भी प्रयास किया गया. जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक किसान आंदोलन करते रहेंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों जीरो प्वाइंट पर ही महापंचायत के लिए पहुंचे किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उस दौरान गिरफ्तार हुए कई किसान नेता और किसान अब भी जेल में बंद हैं. उनकी रिहाई के लिए अलग-अलग स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 26, 2024, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.