दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अक्षय कुमार स्टारर 'खेल खेल में' का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, जानें कितना होगा रन टाइम - Khel Khel Mein Trailer - KHEL KHEL MEIN TRAILER

Khel Khel Mein Trailer: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग सरफिरा का पहला गाना हौली हौली हाल ही में रिलीज किया गया. जिसके बाद अब मेकर्स इसका ट्रेलर रिलीज करने की तैयारी में हैं. आइए जानते हैं कब रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर और क्या होगा इसका रन टाइम.

Khel Khel Mein
खेल खेल में (Film Poster/ ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 27, 2024, 6:06 PM IST

मुंबई:25 जुलाई को अपकमिंग फिल्म 'खेल खेल में' की टीम ने अपना पहला गाना, हौली हौली लॉन्च किया, जिसमें अक्षय कुमार, वाणी कपूर, फरदीन खान, तापसी पन्नू, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल नजर आए. इस गाने ने भूषण कुमार और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित और मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी के प्रमोशन की शुरूआत कर दी है. तब से, सोशल मीडिया पर इस कॉमिक कैपर के थिएट्रिकल ट्रेलर को लेकर चर्चा हो रही है.

इस दिन होगा ट्रेलर रिलीज

रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार की 'खेल खेल में' का थिएट्रिकल ट्रेलर 2 अगस्त को मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. टीम खेल खेल में ने 2 अगस्त को मुंबई में पूरी स्टार-कास्ट - अक्षय कुमार, वाणी कपूर, फरदीन खान, तापसी पन्नू, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल की मौजूदगी में एक बस को शामिल करते हुए एक अनोखे मीडिया इवेंट का प्लान बनाया है.

कितना होगा रन टाइम

खेल खेल में के थिएट्रिकल ट्रेलर को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन द्वारा यू/ए सर्टिफिकेट दिया गया है, जिसका रन टाइम 3 मिनट 8 सेकंड है. यह एक मनोरंजक ट्रेलर है, जो इस कॉमिक कैपर की पागल दुनिया की छोटी सी झलक दिखाएगा. खेल खेल में 15 अगस्त, 2024 को बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है. यह फिल्म काफी टाइम बाद अक्षय कुमार की कॉमिक स्पेस में वापसी है, इसमें फरदीन खान की भी बड़े पर्दे पर वापसी होगी. फरदीन हाल ही में संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित हीरा मंडी में नजर आए थे. स्वतंत्रता दिवस 2024 के वीकेंड में स्त्री 2, खेल खेल में और वेदा के बीच टकराव देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details