मुंबई:साजिद नाडियाडवाला और अक्षय कुमार हाउसफुल 5 के साथ अपनी हाउसफुल फ्रैंचाइजी से एक और धमाका करने के लिए तैयार हैं. इस कॉमिक कैपर की थीम में एक अनोखा मोड़ लाते हुए, पांचवी हाउसफुल फिल्म एक क्रूज़ पर सेट की गई है, जिसमें सभी कैरेक्टर्स एक साथ हैं. मेकर्स फिल्म को लेकर कहते आ रहे हैं कि यह फिल्म फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म होगी. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस फिल्म में कास्ट भी शानदार है साजिद नाडियाडवाला अक्षय, रितेश और अभिषेक के साथ ही 5 हीरोइनों को इसमें कास्ट करने जा रहे हैं. आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ये पांच हसीनाएं.
इन 5 एक्ट्रेसेस की हुई फिल्म में एंट्री
हाउसफुल की स्टारकास्ट में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ और डीनो मोरिया पहले से शामिल हैं. वहीं अब इसमें जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा को भी शामिल कर लिया गया है. साजिद नाडियाडवाला कास्टिंग को लेकर बहुत खुश हैं. यह किसी फिल्म मेकर द्वारा तैयार किया गया अब तक का सबसे बड़ा कलाकारों का ग्रुप होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक हाउसफुल 5 की शूटिंग 15 सितंबर से लंदन में शुरू होगी, जो 45 दिनों का मैराथन शेड्यूल होगा.