हैदराबाद:फिल्मों में अपनी एक्शन से भरपूर एक्टिंग के लिए मशहूर अजित कुमार का रेसिंग कारों के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं हैं. हाल ही में एक्टर ने दुबई 24H सीरीज में भाग लिया और ब्रेक फेल होने के कारण एक घातक दुर्घटना का सामना किया. दुर्घटना प्रेक्टिक के दौरान हुई लेकिन उसके बाद भी अजित ने प्रेक्टिस जारी रखी. जिसके बाद उन्होंने फुल एनर्जी के साथ कार रेस में भाग लिया और वे जीते भी.
एक्सीडेंट के बाद भी बने विजेता
एक्सीडेंट होने के बाद अजित कुमार ने दुबई 24H सीरीज में अपनी जीत का जश्न मनाया. उन्होंने रेसिंग ट्रैक पर ही सबके सामने अपनी वाइफ को गले लगाया. तमिल सुपरस्टार अजित कुमार ने अपने फैंस की खुशी के लिए 24H दुबई 2025 कार रेसिंग में शानदार जीत हासिल की है. यह जीत एक्टर और उनके फैंस दोनों के लिए खुशी का पल है. खासकर प्रेक्टिस के दौरान हाल ही में हुई दुर्घटना के बाद. तमिल फिल्म स्टार की टीम अजित कुमार रेसिंग बाय बास कोएटेन ने 991 कैटेगरी में तीसरा स्थान हासिल किया. उनके मैनेजर सुरेश चंद्रा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया. इसके अलावा एक्टर को जीटी4 श्रेणी में स्पिरिट ऑफ द रेस की मान्यता भी मिली. चंद्रा ने कहा, 'ब्रेक फेल होने के कारण हुई दुर्घटना के बाद यह एक शानदार वापसी है'.
पहली कार प्रतियोगिता में लिया भाग