मुंबई:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' की रिलीज को लेकर फैंस के साथ ही सिनेमा लवर्स भी बेहद एक्साइटेड हैं. ऐसे में फिल्म की स्टोरी, स्टार कास्ट हो या शूटिंग...पल-पल की अपडेट को लेकर दर्शकों की नजर फिल्म पर टिकी हुई है. इस बीच 'गेम चेंजर' से राम चरण के लुक लीक होने के बाद अब कियारा आडवाणी की भी झलक सामने आई है, जिसमें वह सिंपल साड़ी लुक में नेचुरल ब्यूटी लग रही हैं.
सिंपल लुक में छाईं कियारा आडवाणी
बता दें कि कियारा आडवाणी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक्टर राम चरण और कियारा आडवाणी विशाखापत्तनम में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए घूमते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में कियारा आडवाणी गोल्डन बॉर्डर वाली डार्क पर्पल कलर की साड़ी के साथ क्रीम कलर की ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने ईयररिंग्स और बिंदी भी लगा रखा है. अपने बालों को पोनीटेल में बांधे सिंपल लुक में कियारा बेहद प्यारी लग रही हैं.