दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

राम चरण के बाद 'गेम चेंजर' से कियारा आडवाणी का लुक लीक, सामने आई नेचुरल ब्यूटी झलक - Kiara Game Changer Look Leaked

Kiara Advani Look From Game Changer Leaked : मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गेम चेंजर' से एक्टर राम चरण के लुक के बाद अब कियारा आडवाणी का भी लुक लीक हो गया है. विशाखापत्तनम में शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस सिंपल साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, यहां देखिए झलक.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 16, 2024, 3:46 PM IST

मुंबई:साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' की रिलीज को लेकर फैंस के साथ ही सिनेमा लवर्स भी बेहद एक्साइटेड हैं. ऐसे में फिल्म की स्टोरी, स्टार कास्ट हो या शूटिंग...पल-पल की अपडेट को लेकर दर्शकों की नजर फिल्म पर टिकी हुई है. इस बीच 'गेम चेंजर' से राम चरण के लुक लीक होने के बाद अब कियारा आडवाणी की भी झलक सामने आई है, जिसमें वह सिंपल साड़ी लुक में नेचुरल ब्यूटी लग रही हैं.

सिंपल लुक में छाईं कियारा आडवाणी
बता दें कि कियारा आडवाणी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक्टर राम चरण और कियारा आडवाणी विशाखापत्तनम में अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए घूमते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में कियारा आडवाणी गोल्डन बॉर्डर वाली डार्क पर्पल कलर की साड़ी के साथ क्रीम कलर की ब्लाउज पहने नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने ईयररिंग्स और बिंदी भी लगा रखा है. अपने बालों को पोनीटेल में बांधे सिंपल लुक में कियारा बेहद प्यारी लग रही हैं.

राम चरण का फॉर्मल लुक लीक
आगे बता दें कि राम चरण, कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या समेत अन्य शानदार सितारों से सजी फिल्म 'गेम चेंजर' की शूटिंग में विशाखापत्तनम में चल रही है. 'गेम चेंजर' फिल्म का निर्देशन शंकर कर रहे हैं. इससे पहले राम चरण का लुक भी शूटिंग सेट से लीक हो चुका है, जिसमें राम चरण पिंक शर्ट, फॉर्मल पैंट और ब्लैक जूते पहने नजर आ रहे हैं. फॉर्मल लुक के साथ एक्टर चश्मा भी लगाए नजर आ रहे हैं.

गेम चेंजर स्टार कास्ट
जानकारी के अनुसार 'गेम चेंजर' सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है, जिसके निर्देशक शंकर है. फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी के साथ अंजलि, जयराम, सुनील, समुथिरकानी, नवीन चंद्र, नासर और अन्य एक्टर्स भी अहम रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:WATCH : 'गेम चेंजर' से राम चरण का लुक LEAK, सामने आई फिल्म की पूरी स्टारकास्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details