राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / entertainment

अपकमिंग मूवी 'भूत बंगला' की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार के बाद जयपुर पहुंचे डायरेक्टर प्रियदर्शन - BHOOTH BANGLA SHOOTING IN JAIPUR

अपकमिंग मूवी 'भूत बंगला' की शूटिंग के लिए निर्देशक प्रियदर्शन जयपुर पहुंचे हैं. मूवी के स्टार अक्षय पहले से ही जयपुर में हैं.

Bhooth Bangla shooting in Jaipur
जयपुर में होगी भूत बंगला की शूटिंग (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2025, 6:56 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 7:21 PM IST

जयपुर: फिल्मी पर्दे पर अभिनेता अक्षय कुमार और ​फिल्म डायरेक्टर प्रियदर्शन की जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. इनमें हेरा फेरी, भूल भुलैया और गरम मसाला जैसी फिल्में शामिल हैं. इन दोनों की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने आ रही है. इस बार दर्शकों को अक्षय कुमार डराने के साथ-साथ मनोरंजन भी करते नजर आएंगे. दरअसल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग के लिए अक्षय पहले ही जयपुर पहुंच चुके हैं. वहीं निर्देशक प्रियदर्शन भी अब आ गए हैं.

'भूत बंगला' फिल्म की शूटिंग से पहले ही अक्षय कुमार न्यू ईयर सेलिब्रेशन करने के लिए जयपुर पहुंच गए थे. इस मूवी की शूटिंग जयपुर और चौमूं के कुछ स्थानों पर की जाएगी. वर्ष 2007 में आयी भूलभुलैया की शूटिंग भी प्रियदर्शन ने जयपुर और चौमूं के कुछ स्थानों पर की थी. प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म भूत बंगला को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. 'भूत बंगला' की रिलीज डेट 2 अप्रैल, 2026 है.

फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग का सेट (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: अक्षय कुमार ने परिवार संग झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ, नहीं दिखा लेपर्ड, लेकिन जमकर की तारीफ - AKSHAY KUMAR REACHED JHALANA

न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पहुचे थे:अक्षय कुमार अपने परिवार सहित न्यू ईयर मनाने जयपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना और बच्चों के साथ झालाना में सफारी का आनंद लिया. हालांकि, उन्हें इस दौरान लेपर्ड की साइटिंग नहीं हो पाई. अभिनेता और उनके परिवार को वन विभाग के कर्मचारियों ने लेपर्ड रिजर्व के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कराया. अक्षय कुमार ने जंगल के खूबसूरत नजारे का आनंद लिया और वहां मौजूद वन्यजीवों की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद की.

पढ़ें:अक्षय कुमार के आमेर महल पहुंचते ही कार को घेर खड़े हो गए फैंस, 20 मिनट गाड़ी में ही बैठे रहे अभिनेता - AKSHAY KUMAR IN AMER MAHAL

आमेर महल का नहीं हुआ दीदार: अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ आमेर महल पहुंच गए थे. उनके आमेर महल के जलेब चौक में पहुंचते ही लोगों को पता चल गया. ऐसे में फैंस ने उनकी गाड़ी को घेर लिया. करीब 20 मिनट तक अक्षय गाड़ी में बैठे रहे. ट्विंकल खन्ना और उनके बच्चे आमेर महल विजिट करने के बाद अक्षय कुमार के पास पहुंचे, तो फैंस को पता चला कि उनकी पत्नी और बच्चे भी आए हुए हैं. हालांकि अक्षय कुमार को आमेर महल का दीदार नहीं हो पाया.

Last Updated : Jan 4, 2025, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details