मुंबई: सिंगर और टीवी शो होस्ट आदित्य नारायण इन दिनों अपनी भिलाई कॉन्सर्ट को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें छत्तीसगढ़ के भिलाई में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान एक फैन का फोन फेंकते हुए दिखाया गया था. सिंगर के इस हरकत ने फैंस के बीच हलचल मचा दी. इस विवाद पर अब सिंगर की प्रतिक्रिया सामने आई है. वहीं, 'बिग बॉस 17' विनर मुनव्वर फारुकी ने सिंगर को ट्रोल किया है.
एक इंटरव्यू में आदित्य नारायण ने कहा, 'ऑनेस्टली, नो कमेंट. मैं सर्वशक्तिमान के प्रति जवाबदेह हूं. बस इतना ही.' इससे पहले 2017 में सिंगर के पिता उदित नारायण, जो कि खुद एक सिंगर है, ने कहा था, 'वह हमारा एकमात्र बच्चा है, और मेरी पत्नी दीपा और मैंने उसे सही संस्कार के साथ पाला है. इसलिए मुझे घटना की सच्चाई पर संदेह था जब तक कि किसी ने नहीं दिखाया मुझे वीडियो. मैं क्या कह सकता हूं? हम सभी ने कभी न कभी अपना अपना आपा खोया है. आदित्य की यह किस्मत थी कि वह उसे वीडियो में कैद हो गया.'