हैदराबाद: फिल्म इंडस्ट्री के खूबसूरत कपल अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ शादी के बंधन में बंध गए हैं. न्यूली वेड कपल ने आज, 16 सितंबर को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की खास तस्वीरें शेयर की है. कपल की सादगी वाली शादी ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है. आदिति और सिद्धार्थ ने वेडिंग वेन्यू के लिए 400 साल पुराने मंदिर को चुना. वहीं, सोशल मीडिया पर नई नवेली दुल्हन की मेहंदी ने सबका ध्यान खींचा है.
16 सितंबर को आदिति और सिद्धार्थ ने इंस्टाग्राम हैंडल पर संयुक्त पोस्ट साझा किए हैं. हीरामंडी एक्ट्रेस और सिद्धार्थ ने ट्रेडिशनल साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी की. जहां एक पोस्ट में कपल ने अपनी शादी की झलक दिखाई है, वहीं, एक लेटेस्ट पोस्ट में अदिति ने अपने लुक की झलकियां साझा की हैं. अदिति राव हैदरी ने अपने शादी के लिए सब्यसाची की डिजाइन की गई गोल्डन ऑर्गेना ट्रेडिशनल हाफ-साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने मैचिंग स्ट्राइप्ड ब्लाउज के साथ पेयर किया था, जिसमें हाथ से कढ़ाई की गई बॉर्डर थी.