सवाई माधोपुर.बड़े पर्दों के साथ ही अब छोटे पर्दों के कलाकारों को भी राजस्थान खूब रास आ रहा है. सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर स्थित होटल नाहरगढ़ में धारावाहिक कलाकार सोनारिका भदौरिया और विकास पाराशर शादी करने जा रहे हैं. दोनों 18 फरवरी को पांच सितारा होटल नाहरगढ़ में सात फेरे लेंगे. ऐसे में अब होटल प्रबंधन की ओर से शादी की तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं, शुक्रवार से शादी की रस्में शुरू हो रही है और शनिवार यानी 17 फरवरी को संगीत का कार्यक्रम होगा. इसके दोनों 18 फरवरी (रविवार) को परिणय सूत्र में बंधेंगे.
दरअसल, 'देवों के देव महादेव' सीरियल से लोकप्रिय हुई टेलीविजन कलाकार सोनारिका भदौरिया बिजनेसमैन विकास पाराशर के साथ शादी करने जा रही हैं. दोनों रविवार यानी 18 फरवरी को सात फेरे लेंगे. वहीं, शुक्रवार को दोनों रणथंभौर स्थित नाहरगढ़ होटल पहुंचे, जहां शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. इधर, शादी समारोह में शामिल होने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है.