दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Exclusive: कीर्ति सुरेश की शादी की डेट को लेकर एक्ट्रेस के पिता ने किया यह खुलासा - ACTRESS KEERTHY SURESHS MARRIAGE

एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के पिता सुरेश ने ईटीवी भारत को बताया कि शादी की ऑफिशियल जानकारी 25 नवंबर को जारी की जाएगी.

Keerthy Suresh
कीर्ति सुरेश (Instagram)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 21, 2024, 7:58 PM IST

चेन्नई (तमिलनाडु): साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश तमिल और तेलुगु भाषाओं की कई फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाली अदाकारा बनकर उभरी हैं. कीर्ति सुरेश ने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में कुछ फिल्मों में अभिनय किया जिसके बाद उन्होंने 'इथु एन्ना मायम' में एक हेरोइन के रूप में तमिल में अपनी शुरुआत की. इस फिल्म में विक्रम प्रभु ने हीरो की भूमिका निभाई. अब कीर्ति जल्द ही शादी करने वाली हैं. जी हां हाल ही में खबर आई थी कि कीर्ति बिजनेसमैन और अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी करेंगी. लेकिन कब यह जानकारी सामने नहीं आई थी जिससे फैंस ये जानने के लिए बेताब थे कि कब कीर्ति सात फेरे लेंगी. लेकिन अब जल्द ही इसका खुलासा भी हो जाएगा क्योंकि कीर्ति ने पिता ने ईटीवी भारत से बातचीत में ऑफिशियल अनाउंसमेंट की डेट बता दी है.

कब होगा ऑफिशियल अनाउंसमेंट

ईटीवी भारत ने जब कीर्ति सुरेश के पिता से ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बारे में पूछा तब उन्होंने कहा, 'हम 25 नवंबर को कीर्ति सुरेश की शादी के बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे'. इस मामले में बताया गया है कि एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और उनके बॉयफ्रेंड एंटनी 11 दिसंबर को गोवा में शादी करेंगे. ऐसा कहा जाता है कि दोनों स्कूल के दिनों से दोस्त हैं और एंथोनी दुबई के रहने वाले हैं.

गोवा में शादी करेगा कपल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कीर्ति सुरेश अगले महीने दिसंबर में 11 या 12 को शादी कर सकती हैं. कपल एक इंटिमेंट डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे जिसमें उनके खास दोस्त, परिवार और करीबी शामिल होंगे. साथ ही कीर्ति जल्द ही इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकती हैं. इस कपल ने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया हमेशा इसे लाइमलाइट से दूर रखा लेकिन अब उन्होंने एक दूसरे को हमसफर बनाने का फैसला कर लिया है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो कीर्ति सुरेश को पिछली बार सुमन कुमार द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म रघु थाथा में देखा गया था. वरुण धवन की बेबी जॉन में नजर आएंगी. इस फिल्म से वे अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करने जा रही हैं. इस फिल्म में वे वरुण की पत्नी का किरदार प्ले कर रही हैं. वरुण इसमें एक पुलिसवाले के रोल में हैं. इसे ए. कालीस्वरन निर्देशित कर रहे हैं. इसमें जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में हैं. फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी. कार्ति ने कई तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम किया है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details