मुंबई:रणबीर कपूर को आज, 31 जनवरी को संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया. एक्टर को यहां एनिमल के बाद क्लीन शेव लुक में देखा गया. डेनिम शर्ट, क्लीन शेव के साथ रणबीर के एक केप कैरी की जिसे देखते ही उनकी फिल्म बर्फी की याद ताजा हो गई. लुक वायरल होते ही किसी ने बर्फी को याद किया वहीं किसी ने अंदाजा लगाया शायद यह उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए लुक हो. जिसमें वे आलिया और विक्की के साथ नजर आएंगे.
24 जनवरी को, निर्देशक संजय लीला भंसाली ने दर्शकों के सामने अपनी अपकमिंग फिल्म अनाउंस की जिसका नाम लव एंड वॉर है. इस फिल्म में टैलेंटेड एक्टर्स रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आएंगे. अनाउंस के कुछ दिनों बाद, आज, 31 जनवरी को, रणबीर को संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर क्लीन-शेव लुक में देखा गया और फैसं ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि यह लुक लव एंड वॉर के लिए है.