दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'एनिमल' के बाद क्लीन शेव में स्पॉट हुए रणबीर कपूर, लुक देख फैंस बोले- 'बर्फी' - रणबीर कपूर क्लीन शेव लुक

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर को हाल ही में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर देखा गया. जहां उनका क्लीन शेव लुक आपको बर्फी के दिनों की याद दिला देगा.

Ranbir kapoor
रणबीर कपूर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 31, 2024, 9:45 PM IST

मुंबई:रणबीर कपूर को आज, 31 जनवरी को संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया. एक्टर को यहां एनिमल के बाद क्लीन शेव लुक में देखा गया. डेनिम शर्ट, क्लीन शेव के साथ रणबीर के एक केप कैरी की जिसे देखते ही उनकी फिल्म बर्फी की याद ताजा हो गई. लुक वायरल होते ही किसी ने बर्फी को याद किया वहीं किसी ने अंदाजा लगाया शायद यह उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए लुक हो. जिसमें वे आलिया और विक्की के साथ नजर आएंगे.

24 जनवरी को, निर्देशक संजय लीला भंसाली ने दर्शकों के सामने अपनी अपकमिंग फिल्म अनाउंस की जिसका नाम लव एंड वॉर है. इस फिल्म में टैलेंटेड एक्टर्स रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल नजर आएंगे. अनाउंस के कुछ दिनों बाद, आज, 31 जनवरी को, रणबीर को संजय लीला भंसाली के ऑफिस के बाहर क्लीन-शेव लुक में देखा गया और फैसं ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि यह लुक लव एंड वॉर के लिए है.

एक्टर को टोपी के साथ क्लीन शेव लुक में देखा गया, उनके लुक ने सभी को उनके बर्फी किरदार की याद दिला दी, लेकिन इससे उनके लव एंड वॉर किरदार के बारे में भी अटकलें लगने लगीं. उन्होंने अपनी कार में बैठने से पहले पपराजी की ओर वेव भी किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय लीला भंसाली एक लव स्टोरी बनाने जा रहे हैं जिसमें ट्राइएंग भी हो सकता है. जिसे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल निभाने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details