दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Pics : आमिर खान की लाडली इरा ने दिखाई शादी की अनदेखी झलक, एक फ्रेम में कैद हुई फैमिली - इरा खान नुपूर शिखरे फोटो

Ira Khan-Nupur Sikhare Unseen Pics : एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपनी शादी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, सोशल मीडिया पर शेयर्ड तस्वीरों में उनका पूरा परिवार फ्रेम में खूबसूरत पोज देता नजर आ रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 27, 2024, 1:02 PM IST

मुंबई:मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की लाडली इरा खान उदयपुर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. इरा सोशल मीडिया पर अपने शादी की खूबसूरत टीजर के साथ ही कई तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं. अब इरा खान ने शादी की अनदेखी और प्यार में लिपटी खूबसूरत फैमिली पिक्चर्स की झलक फैंस को दिखाई है. यहां देखिए इरा खान-नुपूर शिखरे की अनदेखी तस्वीरें.

फ्रेम में खिलखिलाकर हंसती नजर आई आमिर खान की फैमिली
इंस्टग्राम अकाउंट पर शादी की अनदेखी और बेहद खूबसूरत फैमिली तस्वीरों की सीरीज शेयर कर इरा खान में कैप्शन में लिखा 'हमने सबकुछ अच्छे से कर लिया'. शेयर्ड तस्वीरों में से एक में इरा-नुपूर फैमिली के साथ हैप्पी मोमेंट शेयर करते नजर आ रहे हैं. उदयपुर से शेयर्ड शादी की खूबसूरत तस्वीरों में इरा और नुपूर की पूरी फैमिली खिलखिलाकर हंसते हुए खूबसूरत पोज देती नजर आ रही है. फ्रेम में किरण राव, आमिर खान, रीना दत्ता, इरा का छोटा भाई आजाद व चचेरी बहन चेरी, नुपूर की मां के साथ सेंटर में इरा और नुपूर खड़े नजर आ रहे हैं.

बाली में हनीमून मना रहा न्यूली वेड कपल
तस्वीरों में आमिर खान की फैमिली ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही है. आमिर खान की लाडली ब्लैक ट्यूब नेक ड्रेस में जबकि नुपूर शिखरे ब्लैक सूट पैट में नजर आए. मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज और राजस्थान के उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग के बाद कपल ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन दी, जिसमें शाहरुख खान-गौरी खान, कंगना रनौत के साथ ही फिल्म जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की थी. रिसेप्शन के बाद अब न्यूली वेड कपल इंडोनेशिया के बाली में हनीमून मना रहा है.

यह भी पढ़ें:Photos : इरा खान-नुपूर शिखरे की हनीमून हॉट सेल्फी, देखें कैसे खास दिनों को इन्जॉय कर रहा कपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details