मुंबई : बॉलीवुड के शानदार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की जिंदगी में एक बार फिर बहार लौट रही है. बीते कुछ सालों से चल रहे अलग हो चुकी पत्नी आलिया सिद्दीकी से विवाद में नया मोड़ सामने आया है. शायद ही आपको पता हो कि नवाजुद्दीन ने अपनी पत्नी के साथ शादी की 14वीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी. वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का प्रोग्राम आलिया सिद्दीकी ने सेट किया था. कपल के वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन में कपल के बच्चे भी शामिल हुए थे. अब आलिया ने कह दिया है कि वह एक साथ रहेंगे.
जी हां, आलिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि नवाजुद्दीन के साथ उनके रिश्ते तीसरे शख्स के आने की वजह से बिगड़ गए थे, लेकिन अब वह अपनी जिंदगी को अपने बच्चों के नाम करते हुए जीएंगे. बता दें, नवाजुद्दीन और आलिया के तलाक और बच्चों की कस्डटी का मामला कोर्ट में लंबित है. जानिए क्या बोलीं आलिया सिद्दीकी?