पटनाःपाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम 2024- 28 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. नामांकन प्रक्रिया समाप्त करते हुए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के तहत पटना और नालंदा जिले के अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालय में लगभग स्नातक पाठ्यक्रम के लिए 1.20 लाख सीटों पर नामांकन होगा.
तीन और चार वर्षीय कोर्स में नामांकनः इंटरमीडिएट परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर नई आरक्षण नियमावली को लागू करते हुए विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रम के लिए नामांकन होगा. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके सिंह ने बताया कि व्यावसायिक कोर्स में नियमित रूप से 3 वर्षीय वार्षिक परीक्षा प्रणाली और स्नातक पाठ्यक्रम (रेगुलर) की 4 वर्षीय चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम प्रणाली के लिए एक साथ आवेदन दिए जाएंगे.
"2 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी जो 30 जून तक समाप्त हो जाएगी. इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. 4 जुलाई से कक्षाएं भी आरंभ कर दी जाएगी."-प्रो. आरके सिंह, कुलपति