बिहार

bihar

ETV Bharat / education-and-career

NEET PG का रिजल्ट जारी, PMCH की आशना को मिला 48वां रैंक, एमबीबीएस में रह चुकी हैं गोल्ड मेडलिस्ट - NEET PG Result 2024 - NEET PG RESULT 2024

NBEMS NEET Results Declared: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने नीट पीजी का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना रिजल्ट एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

NEET PG Result 2024
बिहार की आशना कुमारी को 48वां रैंक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2024, 10:23 AM IST

Updated : Aug 24, 2024, 11:59 AM IST

पटना:नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज यानी एनबीईएमएस ने शुक्रवार देर रात नीट पीजी परीक्षा का रिजल्ट जारीकर दिया है. इस परीक्षा में बिहार से आशना कुमारी को 99.97 परसेंटाइल के साथ 48 वां रैंक मिला है. नीट परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट एनबीईएमएस की वेबसाइट www.natboard.edu.in पर जाकर देख सकते हैं. अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड शुक्रवार यानी 30 अगस्त को वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी होगा.

PMCH की गोल्ड मेडलिस्ट हैं आशना : बता दें कि डॉ आशना एमबीबीएस में पीएमसीएच की गोल्ड मेडलिस्ट रही है. आशना के पिता राकेश कुमार स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं, जबकि उनके पति डॉक्टर रोहित कुमार एम्स गोरखपुर से पीजी कर रहे हैं.

PMCH की आशना को मिला 48वां रैंक (ETV Bharat)

नीट पीजी का रिजल्ट जारी : इस बार बिहार के कई छात्रों को बेहतर रैंक प्राप्त हुए हैं. ईडब्ल्यूएस और सामान्य केटेगरी के लिए कट ऑफ परसेंटाइल 50 है. वहीं, एससी-एसटी, ओबीसी और दिव्यांग के लिए क्वालीफाइंग परसेंटाइल 40 निर्धारित किया गया है. एनबीईएमस के अनुसार विषय विशेषज्ञों ने किसी प्रश्न को तकनीकी तौर पर गलत नहीं पाया है. रिजल्ट में किसी तरह की समस्या होने पर परीक्षार्थी हेल्पलाइन नंबर 011-45593000 पर संपर्क कर सकते हैं.

कैसे देखें नीट पीजी रिजल्ट (ETV Bharat)

इस दिन देख पाएंगे अपना स्कोरकार्ड :नीट पीजी 2024 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का व्यक्तिगत स्कोरकार्ड आगामी 30 अगस्त को जारी होगा. परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को हुआ था. ऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी कोटा सीटों के लिए मेरिट की स्थिति अलग से घोषित की जाएगी.

11 अगस्त को दो शिफ्टों में हुआ था पेपर : एनबीईएमएस परीक्षा का आयोजन देश के 185 शहरों में हुआ था, जिसमें 238000 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इस परीक्षा के जरिए मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन में 26168, मास्टर ऑफ सर्जरी में 13649, डीएनबी सीईटी के 1338 और पीजी डिप्लोमा के 992 सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:नहीं होगी NEET-SS 2024 परीक्षा, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की छात्रों की याचिका - NEET Super Specialty

Last Updated : Aug 24, 2024, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details