पटना:नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज यानी एनबीईएमएस ने शुक्रवार देर रात नीट पीजी परीक्षा का रिजल्ट जारीकर दिया है. इस परीक्षा में बिहार से आशना कुमारी को 99.97 परसेंटाइल के साथ 48 वां रैंक मिला है. नीट परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट एनबीईएमएस की वेबसाइट www.natboard.edu.in पर जाकर देख सकते हैं. अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड शुक्रवार यानी 30 अगस्त को वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी होगा.
PMCH की गोल्ड मेडलिस्ट हैं आशना : बता दें कि डॉ आशना एमबीबीएस में पीएमसीएच की गोल्ड मेडलिस्ट रही है. आशना के पिता राकेश कुमार स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं, जबकि उनके पति डॉक्टर रोहित कुमार एम्स गोरखपुर से पीजी कर रहे हैं.
नीट पीजी का रिजल्ट जारी : इस बार बिहार के कई छात्रों को बेहतर रैंक प्राप्त हुए हैं. ईडब्ल्यूएस और सामान्य केटेगरी के लिए कट ऑफ परसेंटाइल 50 है. वहीं, एससी-एसटी, ओबीसी और दिव्यांग के लिए क्वालीफाइंग परसेंटाइल 40 निर्धारित किया गया है. एनबीईएमस के अनुसार विषय विशेषज्ञों ने किसी प्रश्न को तकनीकी तौर पर गलत नहीं पाया है. रिजल्ट में किसी तरह की समस्या होने पर परीक्षार्थी हेल्पलाइन नंबर 011-45593000 पर संपर्क कर सकते हैं.