पटना:बीपीएससी टीआरई 3 के तहत 87774 पदों पर निकली वैकेंसी के लिए चल रही परीक्षा आज सोमवार को समाप्त हो रही है. आज परीक्षा के चौथे और आखिरी दिन उच्च माध्यमिक में विभिन्न विषयों के लिए 22373 पदों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के लिए 61986 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा: परीक्षा का आयोजन आज के दिन दो शिफ्ट में हो रहा है. प्रथम पाली में 09.30 बजे पूर्वाह्न से 12.00 बजे अपराह्न तक होगी. उच्च माध्यमिक में सामान्य विद्यालय और अनुसूचित जनजाति कल्याण विद्यालय के कक्षा 11- 12 के लिए सभी विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है.
27 जिलों में बनें परीक्षा केंद्र: इसके अलावा दूसरी पाली में 02.30 बजे अपराह्न से 05.00 बजे अपराह्न तक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के कक्षा 6-10 के लिए कम्प्यूटर और संगीत/कला विषय के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 27 जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में चल रहा है.
परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय: आयोग के निर्देश के अनुरूप परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है. पहली पाली के लिए सुबह 8:30 तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य है. वहीं दूसरी पाली में दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य है. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के बाद 1 घंटे के समय में बायोमेट्रिक मिलान और जरूरी डॉक्यूमेंट की चेकिंग होती है.