नई दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने स्पेशलिस्ट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जिन लोगों के पास पदों से संबंधित योग्यता है वह वे ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.
अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो 22 जनवरी से पहले अप्लाई कर सकते हैं. ईएसआईसी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा इंटरव्यू की तिथि तक 67 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस आयुसीमा में नियमों के तहत छूट भी जाएगी.
कितनी मिलेगी सैलरी?
ईएसआईसी भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का सेलेक्शन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. सेलेक्शन प्रोसेस में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित तारीख और समय पर इंटरव्यू में उपस्थित होना होगा. अगर कोई उम्मीदवार रेगुलर स्पेशलिस्ट के पद के लिए सेलेक्ट होता है तो उसके 1,31,067 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. वहीं, पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट के लिए उम्मीदवार को 60,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. वॉक-इन इंटरव्यू तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में वन्नारपेट्टई स्थित ईएसआईसी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक का कार्यालय में 22 जनवरी 2025 को होगा.