दिल्ली

delhi

ETV Bharat / education-and-career

ESIC में निकली भर्तियां, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा - ESIC RECRUITMENT 2025

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने स्पेशलिस्ट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. उम्मीदवारों का सेलेक्शन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

esic recruitment 2025
ESIC ने निकाली भर्तियां (सांकेतिक तस्वीर)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 13, 2025, 10:07 AM IST

नई दिल्ली: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने स्पेशलिस्ट के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. जिन लोगों के पास पदों से संबंधित योग्यता है वह वे ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.

अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो 22 जनवरी से पहले अप्लाई कर सकते हैं. ईएसआईसी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा इंटरव्यू की तिथि तक 67 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस आयुसीमा में नियमों के तहत छूट भी जाएगी.

कितनी मिलेगी सैलरी?
ईएसआईसी भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का सेलेक्शन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. सेलेक्शन प्रोसेस में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित तारीख और समय पर इंटरव्यू में उपस्थित होना होगा. अगर कोई उम्मीदवार रेगुलर स्पेशलिस्ट के पद के लिए सेलेक्ट होता है तो उसके 1,31,067 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. वहीं, पार्ट टाइम स्पेशलिस्ट के लिए उम्मीदवार को 60,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. वॉक-इन इंटरव्यू तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में वन्नारपेट्टई स्थित ईएसआईसी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक का कार्यालय में 22 जनवरी 2025 को होगा.

कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.gov.in पर जाकर दिए गए फॉर्मेट के अनुसार आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. इंटरव्यू में उपस्थित होने से पहले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स के साथ अपने आवेदन फॉर्म की एक कॉपी लेकर आने होगी.

इसके अलावा उम्मीदवार को दो पासपोर्ट साइज फोटो, जन्म तिथि का प्रमाण (एसएसएलसी/मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र या समकक्ष) एजुकेशनल क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र (एमबीबीएस, डिप्लोमा/डिग्री), मेडिकल काउंसिल से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट (यदि लागू हो) और एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की जरूरत होगी.

यह भी पढ़ें- कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, पूरे पीएफ फंड को पेंशन में बदलने का मिल सकता है ऑप्शन, जानें क्या होगा फायदा?

ABOUT THE AUTHOR

...view details