पटना:पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में आज से पीजी कोर्स में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इच्छुक अभ्यर्थी कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए वह अपने पसंदीदा पीजी विभाग और कॉलेजों के क्रम के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करेंगे. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया है कि आवेदन की आखिरी तिथि 2 जुलाई है. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पीजी कोर्सेज में विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के लगभग 10000 सीटों पर नामांकन किए जाएंगे.
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू:आवेदन प्राप्त होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से पहली मेरिट लिस्ट 4 जुलाई को जारी की जाएगी और इस सूची से नामांकन की अंतिम तिथि 8 जुलाई है. वहीं नामांकन का वैलिडेशन 9 जुलाई को होगा. इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट 10 जुलाई को जारी होगी जिसमें दूसरी मेरिट लिस्ट से नामांकन की अंतिम तिथि 13 जुलाई है और नामांकन का वैलिडेशन 14 जुलाई को होगा.
23 जुलाई से पढ़ाई शुरू होगी:वहीं तीसरी मेरिट लिस्ट 15 जुलाई को जारी होगी और इस सूची से नामांकन की अंतिम तिथि 20 जुलाई है और वैलिडेशन 21 जुलाई को होगा. इसके बाद यदि सीट बच जाते हैं तो स्पॉट राउंड से नामांकन की प्रक्रिया होगी और 23 जुलाई से पीजी कोर्सेज के लिए क्लासेस शुरू हो जाएंगे.
जानें कितनी है एडमिशन फीस?: विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि सामान्य कोटि, बीसी वन, बीसी टू, ईडब्ल्यूएस कोटि के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 800 रुपये है. बाकी बचे अन्य कोटि के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित है. पीजी रेगुलर और ट्रेडिशनल कोर्स में नामांकन के लिए स्नातक में 45 प्रतिशत अंक संबंधित स्नातक विषय, मेजर और कोर विषय में होने अनिवार्य है. पटना के कॉलेजों में कला के लिए 7451 सीट, विज्ञान के लिए 2635 सीट और कॉमर्स के लिए 679 सीट है.
ये भी पढ़ें:अब ऐप के जरिए स्नातक और पीजी में नामांकन के लिए कर सकेंगे आवेदन, नहीं दौड़ना पड़ेगा साइबर कैफे - PG Admission In Bihar