ETV Bharat / state

'पढ़ो-लिखो लेकिन स्पोर्ट्स जरूर खेलो', बिहार के युवाओं से हरभजन सिंह की अपील - HARBHAJAN SINGH

पूर्णिया में पूर्व इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह ने नवनिर्मित ‘रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम’ का उद्घाटन किया. जहां उन्होंने युवाओं को स्पोर्ट्स खेलने की सलाह दी.

CRICKETER HARBHAJAN SINGH
हरभजन सिंह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2024, 1:24 PM IST

पूर्णिया: पूर्व इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बिहार के युवाओं को स्पोर्ट्स में भाग लेने की सलाह दी है. उन्होंने पूर्णिया के एक प्राइवेट स्कूल में नवनिर्मित ‘रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम’ के उद्घाटन के दौरान युवाओं से ये अपील की. वहीं पूर्णिया में स्टेडियम के उद्घाटन को लेकर इंडियन दिग्गज ऑल राउंडर क्रिकेटर हरभजन सिंह खुद भी काफी उत्साहित दिखे. इस मौके पर पूरा स्टेडियम लोगों की भीड़ से भरा नजर आया.

हरभजन सिंह को याद आया बचपन: स्टेडियम के उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि बच्चों के बीच आकर उन्हें अपना बचपन याद आ गया. यहां रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का उद्घाटन किया गया है. इससे खेल भावना को काफी प्रोत्साहन मिलेगी. वो पूर्णिया में हैं और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर उसके खिलाफ मजबूती से खेल रही है. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी. युवाओं से अपील किया की पढ़ाई के साथ वो स्पोर्ट्स भी जरूर खेलें.

हरभजन सिंह ने किया स्टेडियम का उद्घाटन (ETV Bharat)

"पूर्णिया में आकर मुझे काफी अच्छा लगा. यहां बच्चों के बीच आकर अपना बचपन याद आ गया. मेरे हाथों यहां रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का उद्घाटन किया गया है. इससे खेल भावना को काफी प्रोत्साहन मिलेगी. मैं यहां पूर्णिया में हूं और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर जाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूती से खेल रही है. आप सभी युवा पढ़ो-लिखो लेकिन स्पोर्ट्स जरूर खेलो."-हरभजन सिंह, पूर्व इंडियन क्रिकेटर

2 हजार से अधिक बैठ सकते हैं दर्शक: वहीं हरभजन सिंह ने रमेश चंद्र मिश्र की प्रतिमा का भी अनावरण किया. बता दें कि इस स्टेडियम में 2 हजार से अधिक दर्शक बैठ सकेंगे. साथ ही ये स्टेडियम कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस स्टेडियम का निर्माण खेल प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से किया गया है. ये एकेडमी युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोचों से प्रशिक्षण दिलाएगी, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी.

पढ़ें-बिहार का 13 साल का लड़का बना करोड़पति, राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में की पैसों की बारिश

पूर्णिया: पूर्व इंडियन क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बिहार के युवाओं को स्पोर्ट्स में भाग लेने की सलाह दी है. उन्होंने पूर्णिया के एक प्राइवेट स्कूल में नवनिर्मित ‘रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम’ के उद्घाटन के दौरान युवाओं से ये अपील की. वहीं पूर्णिया में स्टेडियम के उद्घाटन को लेकर इंडियन दिग्गज ऑल राउंडर क्रिकेटर हरभजन सिंह खुद भी काफी उत्साहित दिखे. इस मौके पर पूरा स्टेडियम लोगों की भीड़ से भरा नजर आया.

हरभजन सिंह को याद आया बचपन: स्टेडियम के उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा कि बच्चों के बीच आकर उन्हें अपना बचपन याद आ गया. यहां रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का उद्घाटन किया गया है. इससे खेल भावना को काफी प्रोत्साहन मिलेगी. वो पूर्णिया में हैं और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर उसके खिलाफ मजबूती से खेल रही है. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी. युवाओं से अपील किया की पढ़ाई के साथ वो स्पोर्ट्स भी जरूर खेलें.

हरभजन सिंह ने किया स्टेडियम का उद्घाटन (ETV Bharat)

"पूर्णिया में आकर मुझे काफी अच्छा लगा. यहां बच्चों के बीच आकर अपना बचपन याद आ गया. मेरे हाथों यहां रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का उद्घाटन किया गया है. इससे खेल भावना को काफी प्रोत्साहन मिलेगी. मैं यहां पूर्णिया में हूं और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर जाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूती से खेल रही है. आप सभी युवा पढ़ो-लिखो लेकिन स्पोर्ट्स जरूर खेलो."-हरभजन सिंह, पूर्व इंडियन क्रिकेटर

2 हजार से अधिक बैठ सकते हैं दर्शक: वहीं हरभजन सिंह ने रमेश चंद्र मिश्र की प्रतिमा का भी अनावरण किया. बता दें कि इस स्टेडियम में 2 हजार से अधिक दर्शक बैठ सकेंगे. साथ ही ये स्टेडियम कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस स्टेडियम का निर्माण खेल प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से किया गया है. ये एकेडमी युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोचों से प्रशिक्षण दिलाएगी, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी.

पढ़ें-बिहार का 13 साल का लड़का बना करोड़पति, राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में की पैसों की बारिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.