नई दिल्ली: भारत में केंद्र सरकार की ओर से देश के नागरिकों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसी तरह राज्य सरकारें भी योजनाएं चला रही हैं. महाराष्ट्र सरकार ने भी इस साल अपने राज्य की महिलाओं के लिए एक बड़ी योजना शुरू की है. इस योजना का नाम है लाडकी बहिन योजना. इस योजना के तहत महाराष्ट्र में महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य सरकार ने इस योजना के तहत महिलाओं को दिवाली बोनस देने का ऐलान किया है. हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई. खुद राज्य सरकार की मंत्री अदिति तटकरे ने भी मीडिया में चल रही खबरों का खंडन किया है.
आपको बता दें कि बिजनेस टुडे समेत कई अखबारों ने इसको लेकर खबर प्रकाशित की थी. इसमें यह बताया गया था कि राज्य सरकार ने चौथी और पांचवीं किस्त एक साथ जारी करने का फैसला किया है. इसके मुताबिक महिलाओं को दिवाली से पहले 3000 रुपये मिल सकते हैं. यह अक्टूबर और नवंबर महीने की किस्त होती. हालांकि, अब इस खबर का खंडन आ चुका है.