दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रिस्क फ्री इनकम के लिए शेयर मार्केट के बजाए यहां करें निवेश, जानिए कैसे होगा मुनाफा - Silver ETF - SILVER ETF

What Is Silver ETF- क्या आप अपने निवेश को बढ़ाना चाहते हैं? तो आपके लिए चांदी से जुड़े ETF में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है. तो 'सिल्वर ETF' क्या है? इसे कैसे खरीदें? इसका उद्देश्य क्या है? पढ़ें पूरी खबर...

SILVER ETF
सिल्वर (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 3, 2024, 6:01 AM IST

नई दिल्ली:क्या आप भविष्य में निवेश करना चाहते हैं? तो सिल्वर ईटीएफ आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है. 'ईटीएफ' का मतलब है 'एक्सचेंज ट्रेडेड फंड'. आज बहुत से लोग गोल्ड ईटीएफ और सिल्वर ईटीएफ में निवेश करना पसंद करते हैं. इसका मतलब है डिजिटल फॉर्मेट में सोना और चांदी खरीदना और बेचना. हालांकि, म्यूचुअल फंड और ईटीएफ बहुत अलग हैं. म्यूचुअल फंड खरीदने के लिए हमें किसी वित्तीय संस्थान या बैंक के फंड हाउस में निवेश करना होता है. लेकिन हम आम शेयर बाजार के शेयरों की तरह सीधे ईटीएफ खरीद सकते हैं. इसके लिए डीमैट अकाउंट ही काफी है.

वित्तीय विशेषज्ञ विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि सिल्वर ETF भविष्य के लिए काफी फायदेमंद है. सिल्वर ETF गोल्ड ETF की तरह ही फायदेमंद है. सिल्वर की ट्रेडिंग गोल्ड से ज्यादा होती है. क्योंकि कम अमाउंट में ज्यादा क्वांटिटी मिलती है. गोल्ड के तुलना में सिल्वर में रिस्क कम है. वहीं, शेयर बाजार के तुलना में सिल्वर ETF में निवेश करने में 25 फीसदी कम रिस्क होता है. हमेशा चांदी ईटीएफ में निवेश करना उचित होता है, जिसमें मात्रा और मात्रा के संदर्भ में जोखिम कम होता है तथा बाजार पर प्रभाव डालने वाले कारक भी कम होते हैं.

"वित्तीय विशेषज्ञों का कहना है कि लंबी अवधि की रणनीति के साथ निवेश करने वालों के लिए सिल्वर ईटीएफ एक अच्छा विकल्प है".

चांदी को सदाबहार मेटल भी कह सकते
चांदी को सदाबहार मेटल कहा जा सकता है. क्योंकि दूरसंचार, ऑटोमोबाइल, सोलर एनर्जी जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में चांदी की हमेशा भारी मांग रहती है. बेहतर ड्यूरेबिलिटी और इलेक्ट्रिकल कंडक्टिविटी चांदी के बेहतरीन गुण हैं. यही कारण है कि उद्योगों में इस्तेमाल होने वाले कई चीजों के निर्माण में चांदी सबसे महत्वपूर्ण मेटल है

  • दूरसंचार और ऑटोमोबाइल क्षेत्र से जुड़े कई उपकरणों और स्पेयर पार्ट्स के निर्माण में चांदी का इस्तेमाल बड़ी मात्रा में होता है.
  • चांदी का इस्तेमाल मुख्य रूप से सोलर पैनल के निर्माण में होता है.

यही वजह है कि इन क्षेत्रों से चांदी उत्पादन कंपनियों को भारी ऑर्डर मिल रहे हैं. बाजार में कम उपलब्धता और अधिक मांग एक प्रमुख कारक है जो निवेशकों को चांदी ईटीएफ में आकर्षित करता है. चांदी की उपलब्धता में उतार-चढ़ाव से लाभ कमाने की चाहत रखने वालों के लिए चांदी ईटीएफ एक अच्छा निवेश विकल्प है.

डिजिटल फॉर्मेट में चांदी ईटीएफ
एसबीआई, एचडीएफसी, कोटक, आईसीआईसीआई, निप्पॉन और आदित्य बिड़ला अलग-अलग चांदी ईटीएफ फंड का मैनेज कर रहे हैं. हम इनसे जुड़कर चांदी ईटीएफ खरीद और बेच भी सकते हैं. ये वित्तीय संस्थान चांदी क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों में निवेश करते हैं. संबंधित कंपनियों में चांदी के स्टॉक के आधार पर ये वित्तीय संस्थान अपने निवेशकों को डिजिटल प्रारूप में चांदी ईटीएफ जारी करते हैं. हमारे द्वारा खरीदे गए चांदी के स्टॉक की सुरक्षा और भंडारण के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि, ये डिजिटल फॉर्मेट में होते हैं. जिन निवेशकों के पास डीमैट खाता नहीं है, वे भी चांदी ईटीएफ फंड ऑफ फंड्स (एफओएफ) में निवेश कर सकते हैं.

  • शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षा निवेश पोर्टफोलियो में विविधता लाने और शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव के जोखिम से बचाने के लिए सिल्वर ईटीएफ को भी अपने निवेश प्लान में शामिल किया जा सकता है.
  • सिल्वर ईटीएफ एक दीर्घकालिक निवेश साधन है जो हमारे पैसे पर एक विश्वसनीय रिटर्न देता है.
  • लेकिन सिल्वर ईटीएफ में निवेश करने से पहले इस क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह लेना बेहतर है.
  • 1 अप्रैल, 2023 से ईटीएफ के जरिए निवेशकों द्वारा अर्जित आय पर टैक्स स्लैब के आधार पर टैक्स लगेगा. म्यूचुअल फंड से होने वाली आय पर भी इसी तरह टैक्स लगता है.

सिल्वर की उपलब्धता में कमी
अमेरिका में सिल्वर इंस्टीट्यूट द्वारा किए गए वर्ल्ड सिल्वर सर्वे के अनुसार, 2023 में चांदी की औद्योगिक मांग 18,663 मीट्रिक टन तक पहुंच जाएगी. वित्त वर्ष 2024 में इस मांग में 2 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है. और वर्ष 2023 में दुनिया की चांदी की खदानों में उत्पादन में 1 फीसदी की कमी आई है. इस गणना से अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 में चांदी के बाजार में भारी कमी आएगी

"विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले 20 सालों में यह दूसरी बार है जब चांदी की उपलब्धता में कमी आई है. यानी सिल्वर ईटीएफ में निवेश करने वालों को अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है".

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details