नई दिल्ली:देश का सबसे बड़ा बिजनेस घराना टाटा ग्रुप एक बाद एक करके मार्केट में एट्री कर रहा है. आपको बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने टाटा संस को एनबीएफसी की कैटेगरी में डाल दिया है. इसके कैटेगरी में आने के बाद कंपनी को बाजार में लिस्ट होना जरुरी होता है. लेकिन लिस्टिंग कब होगी और बाजार में टाटा संस आईपीओ लेकर कब आएगी फिलहाल ये सवाल लोगों के मन में है. रिजर्व बैंक नियम के अनुसार टाटा संस के पास बाजार में लिस्ट होने के लिए सितंबर 2025 तक का टाइम है. इसी बीच खबर है कि टाटा संस ने हाल ही आरबीआई के 20 करोड़ रुपये का पेमेंट किया है.
टाटा संस के अनलिस्टेड बने रहने के प्रयास
टाटा संस ने 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज चुकाने के बाद स्वेच्छा से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को अपना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट सौंप दिया है. ताकि वह एक अन लिस्टेड एंटिटी बनी रहे. द इकोनॉमिक टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद, टाटा संस अपने शेयरों को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट किए बिना एक क्लोज्ड हेल्ड कंपनी के रूप में अपनी स्थिति बनाए रख सकती है, जो आरबीआई के नियमों के तहत आवश्यक है.
आरबीआई ने सितंबर 2022 में टाटा संस को गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी – टॉप लेयर (एनबीएफसी-यूएल) के रूप में वर्गीकृत किया, जिसके तहत कंपनियों को तीन साल के भीतर लिस्ट होना आवश्यक है.