मुंबई:कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 189 अंकों के उछाल के साथ 74,931 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.27 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,727 पर खुला.
सोमवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 494 अंकों के उछाल के साथ 74,742 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसी पर निफ्टी 0.68 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 22,666 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान आयशर मोटर, मारुती सुजुकी, एम एंड एम, एसबीआई लाइफ टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, अडाणी पोर्ट, नेशले इंडिया, अपोलो हॉस्पिटल, वीप्रो ने गिरावट के साथ कारोबार किया.