मुंबई:कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 1076 अंकों की उछाल के साथ 80,193.47 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.45 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,253.55 पर खुला.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की निर्णायक जीत से उत्साहित होकर भारत के शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख के साथ खुला.
बाजार खुलने के साथ ही सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. ऑटो, बैंक, मीडिया, टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस, पावर, रियल्टी में 1-2 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, एमएंडएम, भारत इलेक्ट्रॉनिक, अडाणी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील में गिरावट दर्ज की गई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.