मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 412 अंकों की उछाल के साथ 77,136.18पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.71 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,377.25पर खुला.
आज के कारोबार के दौरान एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, ट्रांसरेल लाइटिंग, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, एक्साइड इंडस्ट्रीज, धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स, पुरवणकारा, ग्लैंड फार्मा, आरबीएल बैंक, स्विगी, मैन इंडस्ट्रीज (इंडिया), इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, न्यूरेका और वन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयर फोकस में रहेंगे.
बुधवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 224 अंकों की उछाल के साथ 76,724.08 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,224.70 पर बंद हुआ. बाजार को धीमी आय की चिंताओं ने ब्लू-चिप इंडेक्स पर लाभ को सीमित कर दिया.