मुंबई:कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 62 अंकों की उछाल के साथ 77,682.59 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,551.90पर खुला.
आज के कारोबार के दौरान जीटीपीएल हैथवे, अडाणी टोटल गैस, पॉलीप्लेक्स कॉर्पोरेशन, एसआरएफ, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी और फैबटेक टेक्नोलॉजीज क्लीनरूम के शेयर फोकस में रहेंगे.
गुरुवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 528 अंकों की गिरावट के साथ 77,620.21 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 23,526.50 पर बंद हुआ.