मुंबई:आरबीआई के फैसले का असर शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है. आरबीआई के घोषणा के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा है. बता दें कि लगातार छठी बार आरबीआई ने रेपो दर को 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा और 'आवास की वापसी' के रुख को बरकरार रखा है. बीएसई पर सेंसेक्स 549 अंकों के गिरावट के साथ 71,602 पर कारोबार कर रहे, वहीं, 0.69 फीसदी के गिरावट के साथ 21,778 पर कारोबार कर रहे.
कारोबार के दौरान पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, एसबीआई, बीपीसीएल, हिंडाल्को और कोल इंडिया निफ्टी पर टॉप पर हैं, जबकि ब्रिटानिया, एक्सिस बैंक, नेस्ले, टाटा कंज्यूमर और आईसीआईसीआई बैंक घाटे में हैं.
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक की सार्वजनिक पेशकश में बोली के दूसरे दिन 8 फरवरी को 63 फीसदी बुकिंग दर्ज की गई, क्योंकि निवेशकों ने 81.47 लाख के प्रस्ताव आकार के मुकाबले 51.62 लाख इक्विटी शेयर खरीदे है.