मुंबई:कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 2,507 अंकों की उछाल के साथ 76,468.78 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 3.25 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,263.90 पर बंद हुआ. आज के कारोबार के दौरान अडाणी पोर्ट्स, एसबीआई, एनटीपीसी, पावर ग्रिड टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, आयशर मोटर्स, एलटीआईमाइंडट्री, एचसीएल टेक, सन फर्मा गिरावट के साथ कारोबार किए.
सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए, जिनमें पूंजीगत सामान, पीएसयू बैंक, तेल एवं गैस, बिजली और रियल्टी में 5 से 7 फीसदी की बढ़त रही.
- बता दें कि आज निफ्टी ने 4 साल में सबसे बड़ी बढ़त दर्ज की है.
- वहीं, निफ्टी बैंक ने पहली बार 50,000 का आंकड़ा पार किया.
- इस तेजी के वजह से निवेशकों ने संपत्ति में 11 लाख करोड़ रुपये जुड़े है.
- अडानी ग्रुप के शेयरों में 16 फीसदी तक का उछाल आया.
- एसबीआई ने 8 लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण पार किया.