मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1961 अंकों की उछाल के साथ 79,117.11 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 2.39 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,907.25 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, टीसीएस, टाटा कंज्यूमर, जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप गेनर्स के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी ट्रांसमिशन, नेटवर्क18 मीडिया, होनासा कंज्यूमर के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार किए.
- पीएसयू बैंक, आईटी, एनर्जी, रियल्टी में 2-2 फीसदी की तेजी आई.
- बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.3 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में लगभग 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.
- भारतीय रुपया शुक्रवार को 5 पैसे बढ़कर 84.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि गुरुवार को यह 84.50 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.
भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी ने पिछले सत्र में पांच महीने के निचले स्तर तक गिरने के बाद शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार किया, जो अमेरिकी श्रम बाजार में मजबूती दिखाने वाले आंकड़ों से प्रेरित है.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 193 अंकों की उछाल के साथ 77,341.14 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.27 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,411.80 पर खुला.