नई दिल्ली:संजय मल्होत्रा ने बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 26वें गवर्नर के रूप में आधिकारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया. उनके पूर्ववर्ती शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर को समाप्त हो गया था.
कौन है संजय मल्होत्रा?
संजय मल्होत्रा ने देश के केंद्रीय बैंक के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभाला. वे RBI के 67 वर्षीय 25वें गवर्नर शक्तिकांत दास का स्थान लिए. मल्होत्रा को भारतीय ब्यूरोक्रेसी में 34 वर्षों से अधिक का अनुभव है. संजय मल्होत्रा का स्वागत उनकी नई टीम ने किया, जिसमें केंद्रीय बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल पात्रा, एम राजेश्वर राव, टी रबी शंकर और स्वामीनाथन जानकीरमन शामिल थे, जो संजय मल्होत्रा के विपरीत पेशेवर बैंकर हैं.
ब्यूरोक्रेसी से गवर्नर तक का सफर
56 वर्षीय संजय मल्होत्रा ने बिजली, वित्त और कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी और खानों सहित अन्य विभागों में काम किया है. राजस्व विभाग के प्रमुख के रूप में उनका कार्यकाल 2022 में शुरू हुआ. यह नियुक्ति केंद्रीय बैंक के शीर्ष पर ब्यूरोक्रेसी की नियुक्ति की हालिया नीति का विस्तार है.
1990 बैच के राजस्थान कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी. संजय मल्होत्रा के पूर्ववर्ती दास भी करियर ब्यूरोक्रेसी हैं, जिन्होंने दास की तरह राजस्व विभाग में भी काम किया है.