दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

20 देशों में UPI के विस्तार का प्लान, RBI की एनुअल रिपोर्ट में खुलासा - RBI to expand UPI - RBI TO EXPAND UPI

RBI to expand UPI- भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स (NIPL) 2029 तक यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को 20 देशों में विस्तार करेगा. RBI ने अपने की वार्षिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है. पढ़ें पूरी खबर...

RBI to expand UPI
(प्रतीकात्मक फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 2, 2024, 3:57 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स (NIPL) 2029 तक यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को 20 देशों तक विस्तारित करने की योजना बनाई है. RBI की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि UPI और RuPay की वैश्विक पहुंच बढ़ाने के लिए पहल की जाएगी.

RBI ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि विकसित भारत 2047 के लक्ष्यों के मद्देनजर, रिजर्व बैंक, NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) के साथ मिलकर UPI को 20 देशों तक ले जाने की दिशा में काम करेगा, जिसकी शुरुआत 2024-25 और समापन 2028-29 की समयसीमा होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोपीय संघ और दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) जैसे देशों के समूह के साथ फास्ट पेमेंट सिस्टम (FPS) सहयोग के साथ-साथ बहुपक्षीय संबंधों का पता लगाया जाएगा.

फिलहाल, फ्रांस और नेपाल मर्चेंट (ई-कॉमर्स) भुगतान के लिए QR कोड के माध्यम से UPI भुगतान स्वीकार करते हैं. हालांकि, भारत ने सात अन्य देशों के साथ UPI भुगतान के लिए कई समझौते किए हैं. RBI के पेमेंट विजन डॉक्यूमेंट 2025 ने UPI और RuPay कार्ड को वैश्विक स्तर पर शुरू करने को अपने प्राथमिक लक्ष्यों में से एक बताया है.

इससे पहले, फरवरी में भारत और मॉरीशस के बीच RuPay कार्ड और UPI कनेक्टिविटी शुरू की गई थी, जो मॉरीशस में भारतीय यात्रियों को UPI ऐप का यूज करके व्यापारियों को भुगतान करने की अनुमति देता है. उसी महीने भारत और श्रीलंका के बीच UPI कनेक्टिविटी भी स्थापित की गई थी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details