नई दिल्ली:भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स (NIPL) 2029 तक यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को 20 देशों तक विस्तारित करने की योजना बनाई है. RBI की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि UPI और RuPay की वैश्विक पहुंच बढ़ाने के लिए पहल की जाएगी.
RBI ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि विकसित भारत 2047 के लक्ष्यों के मद्देनजर, रिजर्व बैंक, NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) के साथ मिलकर UPI को 20 देशों तक ले जाने की दिशा में काम करेगा, जिसकी शुरुआत 2024-25 और समापन 2028-29 की समयसीमा होगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरोपीय संघ और दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) जैसे देशों के समूह के साथ फास्ट पेमेंट सिस्टम (FPS) सहयोग के साथ-साथ बहुपक्षीय संबंधों का पता लगाया जाएगा.