दिल्ली

delhi

PNB ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा...बढ़ाया ब्याज दर - Punjab National Bank FD

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिवाली से पहले गिफ्ट दिया है. बैंक ने अपनी कुछ FD पर ब्याज दर बढ़ा दी है.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

Published : 4 hours ago

Updated : 4 hours ago

Punjab National Bank
पंजाब नेशनल बैंक (Getty Image)

नई दिल्ली:पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को तोहफा दिया है. बैंक ने अपनी कुछ FD पर ब्याज दर बढ़ा दी है. बैंक ने 91 दिन से लेकर 179 दिन की FD पर ब्याज एक फीसदी बढ़ा दिया है. ये नई दरें 1 अक्टूबर 2024 से लागू हो गई हैं. पंजाब नेशनल बैंक आम नागरिकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की FD देता है. इस पर 3.50 फीसदी से 7.25 फीसदी के बीच FD ब्याज दे रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 4 फीसदी से 7.75 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. PNB की ये दरें 3 करोड़ रुपये तक की FD के लिए हैं.

पंजाब नेशनल बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर इतना ब्याज दे रहा है

  • 7 दिन से 14 दिन- आम जनता के लिए- 3.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए- 4.00 फीसदी
  • 15 दिन से 29 दिन- आम जनता के लिए- 3.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए- 4.00 फीसदी
  • 30 दिन से 45 दिन- आम जनता के लिए- 3.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए- 4.00 फीसदी
  • 46 दिन से 60 दिन- आम जनता के लिए- 4.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए- 5.00 फीसदी
  • 61 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए- 4.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए- 5.00 फीसदी
  • 91 दिन से 179 दिन- आम जनता- 5.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक- 6 फीसदी
  • 180 दिन से 270 दिन- आम जनता- 6.25 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक – 6.75 फीसदी
  • 271 दिन से 299 दिन- आम जनता – 6.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक – 7 फीसदी
  • 300 दिन- आम जनता – 7.05 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक – 7.55 फीसदी
  • 301 दिन से 1 वर्ष से कम- आम जनता – 6.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक- 7 फीसदी
  • 1 वर्ष- आम जनता – 6.80 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक – 7.30 फीसदी
  • 1 वर्ष से अधिक से 399 दिन- आम जनता – 6.80 फीसदी, वरिष्ठ नागरिक – 7.30 फीसदी
  • 400 दिन- आम जनता – 7.25 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.75 फीसदी
  • 400 से 2 वर्ष- आम जनता के लिए – 6.80 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 फीसदी
  • 2 वर्ष से अधिक से 3 वर्ष- आम जनता के लिए – 7.00 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.50 फीसदी
  • 1204 दिन – आम जनता के लिए – 6.40 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6.90 फीसदी
  • 1895 दिन – आम जनता के लिए – 6.35 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6.85 फीसदी
  • 5 वर्ष से 10 वर्ष- आम जनता के लिए – 6.50 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 फीसदी

ये भी पढ़ें-

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details