दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

100 रुपए रोज बचाकर ऐसे करें PPF में निवेश, एकत्र कर सकते हैं लाखों का फंड - PPF INVESTMENT SCHEME

PPF एक सुरक्षित और लाभदायक स्कीम है जो भविष्य के लक्ष्यों जैसे बच्चों की शिक्षा या घर खरीदने के लिए एक फंड तैयार करती है.

rupees
रुपए (प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image))

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2025, 4:19 PM IST

हैदराबाद : आप अपने बचत के पैसों को किसी बेहतर स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है. बचत और सही निवेश का चयन काफी अहम है. ऐसे में आप बिना किसी जोखिम के अपने पैसे को सुरक्षित रखना चाहने के साथ ही उस पर अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो पब्ल्कि प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम एक अच्छा विकल्प है.

इस स्कीम के तहत आप कम से कम 500 रुपए साल भर में निवेश शुरू कर सकते हैं और एक साल में अधिकतम डेढ़ लाख रुपए इसमें निवेश किए जा सकते हैं.

जानिए क्या है PPF स्कीम
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक सरकारी योजना है. इसमें आपके पैसे को सुरक्षित रखने के साथ बढ़िया ब्याज दर का लाभ भी मिलता है. इतना ही नही यह स्कीम पूरी तरह से जोखिम मुक्त है क्योंकि सरकार खुद इसकी गारंटी देती है. बता दें कि वर्तमान में पीपीएम पर करीब 7.1% वार्षिक ब्याज मिलता है, जो अन्य बचत योजनाओं की तुलना में अधिक है.

PPF में निवेश कैसे करें?
पीपीएफ की इस स्कीम में आप साल में कम से कम 500 रुपए और अधिक से अधिक 1.5 लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं. वहीं यदि आप प्रतिदिन 100 रुपए की बचत करते हैं , तो यह 3,000 रुपए प्रति माह और सालाना 36,000 रुपए होता है. इस प्रकार आप इस राशि को अपने पीपीएफ खाते में जमा कर सकते हैं.

इतना ही नहीं इसमें 15 वर्ष तक नियमित निवेश करने पर कुल 5.40 लाख रुपए आप के द्वारा निवेश होगा. वहीं इस निवेश पर 7.1 प्रतिशत ब्याज से आपको लगभग 4.36 लाख रुपए का ब्याज मिलेगा, जिससे कुल फंड 9.76 लाख रुपए तक हो जाएगा.

PPF के क्या हैं फायदे
PPF में निवेश की गई राशि पर आयकर की धारा 80C के तहत छूट मिलती है. साथ ही इस पर मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स नहीं लगता. यह योजना 15 साल की अवधि के लिए होती है, जिसमें आप कंपाउंडिंग के जरिए बड़ा फंड बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- इनकम टैक्स सेविंग-कम ब्याज दर, जानें और क्या हैं होम लोन के फायदे ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details