नई दिल्ली:विदेशी ब्रोकिंग फर्म मैक्वेरी ने पेटीएम (वन97 कम्युनिकेशंस) को 'अंडरपरफॉर्म' रेटिंग में घटा दिया है. इसके साछ ही टारगेट प्राइस को 650 रुपये से घटाकर 275 रुपये कर दिया है. 275 रुपये पर, पेटीएम का मार्केट कैप घटकर लगभग 2.1 बिलियन डॉलर हो जाएगा.
वहीं, आज के कारोबार के दौरान स्टॉक एनएसई पर 6.89 फीसदी गिरकर 393.10 रुपये पर कारोबार कर रहे है. मैक्वेरी के लक्ष्य मूल्य में कटौती भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पिछले महीने वन97 कम्युनिकेशंस की सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबी) पर प्रतिबंध लगाने के बाद आई है. इसमें कहा गया है कि "लगातार गैर-अनुपालन और बैंक में निरंतर सामग्री सुपरवाइजर चिंताओं के कारण कार्रवाई जरूरी थी.