ETV Bharat / state

भाजपा नेताओं ने झुग्गी बस्तियों में किया प्रवास, सचदेवा बोले- झुग्गी बस्ती वालों को केजरीवाल ने छला - DELHI BJP LEADERS LIVED IN SLUM

-भाजपा नेताओं ने झुग्गी-बस्तियों में किया प्रवास. -लोगों की समस्याओं को जाना.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 26, 2024, 10:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाजपा भी चुनावी अभियान में जुट गई है. इसी क्रम में दिल्ली भाजपा ने झुग्गी प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित भाजपा सांसदों और नेताओं ने दिल्ली के अलग-अलग इलाके की झुग्गी बस्तियों में प्रवास किया.

वीरेंद्र सचदेवा ने मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पटपड़गंज विधानसभा के नेहरू कैंप की झुग्गी बस्ती में प्रवास किया और लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना. इस मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज संविधान गौरव दिवस है. पिछले चार महीने से हमारे कार्यकर्ता दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में प्रवास कर रहे हैं. 10 सालों से अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी बस्ती वालों को किस तरह छला है, उसे समझ रहे हैं. ये लोग पानी के लिए तरस रहे हैं और टैंकरों पर आश्रित हैं. मूलभूत सुविधाओं का भारी अभाव है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (ETV Bharat)

लोगों को उनके अधिकारों के बारे में बताना है: उन्होंने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों को नशे में झोका और उनके हाथों में शराब की बोतल थमा दी. जगह-जगह शराब के ठेके खोल दिए गए, जिसका सबसे बड़ा नुकसान इन बस्ती में रहने वाले लोगों को हुआ. मैं उसी मनीष सिसोदिया की विधानसभा में बैठा हूं, जिन्होंने लोगों को नशे में धकेलने का काम किया. इस प्रवास का मकसद झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों को बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान में उनके अधिकारों को बताना है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में AAP के वोट काटने की साजिश रच रही BJP, सीएम आतिशी ने किया दावा

यह भी पढ़ें- DUSU चुनाव में NSUI की जीत से प्रदेश कांग्रेस उत्साहित, कहा- "दिल्ली में अब होगा परिवर्तन"

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भाजपा भी चुनावी अभियान में जुट गई है. इसी क्रम में दिल्ली भाजपा ने झुग्गी प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित भाजपा सांसदों और नेताओं ने दिल्ली के अलग-अलग इलाके की झुग्गी बस्तियों में प्रवास किया.

वीरेंद्र सचदेवा ने मनीष सिसोदिया के विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पटपड़गंज विधानसभा के नेहरू कैंप की झुग्गी बस्ती में प्रवास किया और लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना. इस मौके पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज संविधान गौरव दिवस है. पिछले चार महीने से हमारे कार्यकर्ता दिल्ली की झुग्गी बस्तियों में प्रवास कर रहे हैं. 10 सालों से अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी बस्ती वालों को किस तरह छला है, उसे समझ रहे हैं. ये लोग पानी के लिए तरस रहे हैं और टैंकरों पर आश्रित हैं. मूलभूत सुविधाओं का भारी अभाव है.

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (ETV Bharat)

लोगों को उनके अधिकारों के बारे में बताना है: उन्होंने आगे कहा, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों को नशे में झोका और उनके हाथों में शराब की बोतल थमा दी. जगह-जगह शराब के ठेके खोल दिए गए, जिसका सबसे बड़ा नुकसान इन बस्ती में रहने वाले लोगों को हुआ. मैं उसी मनीष सिसोदिया की विधानसभा में बैठा हूं, जिन्होंने लोगों को नशे में धकेलने का काम किया. इस प्रवास का मकसद झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों को बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान में उनके अधिकारों को बताना है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में AAP के वोट काटने की साजिश रच रही BJP, सीएम आतिशी ने किया दावा

यह भी पढ़ें- DUSU चुनाव में NSUI की जीत से प्रदेश कांग्रेस उत्साहित, कहा- "दिल्ली में अब होगा परिवर्तन"

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.