नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देश के बाद, शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चलाने का निर्देश जारी किया है. शिक्षा निदेशक वेदिता रेड्डी की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता के कारण लागू ग्रैप-तीन और ग्रैप-चार की पाबंदियों के कारण सभी स्कूलों में 12वीं तक की कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में चलाएं. यह अभिभावकों की इच्छा पर निर्भर करेगा कि वे अपने बच्चों को ऑनलाइन कक्षाएं अटेंड कराना चाहते हैं या ऑफलाइन. अभिभावक अपनी इच्छानुसार बच्चों को स्कूल भी भेज सकते हैं या स्कूल न भेजकर ऑनलाइन कक्षाएं भी ले सकते हैं.
निदेशालय की ओर से दिल्ली नगर निगम, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद, दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड सहित सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के प्रमुखों को तुरंत प्रभाव से इस आदेश को लागू करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली के साथ ही इससे जुड़े हुए शहरों गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गुरूग्राम और फरीदाबाद आदि जिलों के स्कूलों में भी इसी तरह के निर्देश लागू करने को कहा है. अब अगले आदेश तक दिल्ली के स्कूल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चलेंगे. बता दें कि दिल्ली सरकार, नगर निगम, एनडीएमसी, कैंटोनमेंट बोर्ड और निजी स्कूलों को मिलाकर पांच हजार से ज्यादा स्कूल संचालित होते हैं. इनमें लाखों बच्चे पढ़ते हैं.
दिल्ली की 'हवा' खराब: पिछले दो महीने से दिल्ली की हवा वायु प्रदूषण के कारण काफी खराब चल रही है, जिसके चलते दिल्ली में ग्रैप-चार की पाबंदियां लागू की गई हैं. इसलिए स्कूलों को भी बंद रखकर ऑनलाइन कक्षाएं चलाने पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने अधिक जोर दिया है. लेकिन, निगम और दिल्ली सरकार के कुछ स्कूलों ऐसे भी बच्चे पढ़ते हैं, जिनके अभिभावकों के पास अपने बच्चों को ऑनलाइन कक्षा में उपस्थित कराने के संसाधन मौजूद नहीं हैं. इसलिए उनका ध्यान रखते हुए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चलाने का आदेश जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में AAP के वोट काटने की साजिश रच रही BJP, सीएम आतिशी ने किया दावा
यह भी पढ़ें- DUSU चुनाव में NSUI की जीत से प्रदेश कांग्रेस उत्साहित, कहा- "दिल्ली में अब होगा परिवर्तन"