नई दिल्लीः दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर अपने अंतिम दौर में है. आखिरी दो दिनों में ट्रेड फेयर में ग्राहकों के लिए अच्छे डिस्काउंट में वस्तुएं मिल रही हैं. इस बाबत कई ग्राहक ऐसे होते हैं जो अंतिम के दिनों में ही शॉपिंग करने पहुंचते हैं ताकि उन्हें अच्छे डिस्काउंट मिल सके. गाजियाबाद की रहने वाली मोनिका सिंह ने बताया कि वह पहली बार ट्रेड फेयर घूमने आईं. आखिरी दिनों में घूमने आने का मुख्य उद्देश्य यही था कि यहां अच्छा डिस्काउंट मिलता है. उन्होंने जो भी सामान खरीदा उस पर 20 फ़ीसदी के करीब डिस्काउंट मिला. ट्रेड फेयर से तीन स्टॉल, दो सूट और कई छोटे-मोटे सामान खरीदने वाली मंजू ने बताया कि उनको ट्रेड फेयर घूम कर अच्छा लगा. बहुत सारे जरूरत के सामान खरीदे और सभी पर उनको अच्छा डिस्काउंट मिला.
अंतिम दिनों में आने के फायदे और नुकसान: बिजनेस डेज के दौरान ट्रेड फेयर घूम चुकी स्वाति ने बताया कि वह अंतिम दिनों में अपनी मां के साथ ट्रेड फेयर घूमने आई. अंतिम दिनों में घूमने आने के कई फायदे तो हैं ही इसके अलावा नुकसान भी है. फायदा यह है कि इस समय डिस्काउंट अच्छा मिलता है, वहीं अगर नुकसान की बात करें तो इस समय कई स्टॉल्स पर सामान खत्म हो चुका होता है.
उन्होंने कहा कि जब वह पहले घूमने आई थी तो ट्रेड फेयर के इंटरनेशनल पवेलियन में मौजूद कोरियन स्टॉल पर कई वैरायटी की कॉस्मेटिक मौजूद थी. तब उन्होंने वहां से कई सारा सामान खरीदा था, लेकिन जब वह अपनी मां को दूसरी बार लेकर आई तो स्टॉल पर काफी सामान खत्म हो चुका था. इसके अलावा जब अन्य पवेलियन में गई और अपने साइज के सूट ढूंढे तो वह मिलना भी मुश्किल हो गया.
ट्रेड फेयर का 27 नवंबर को अंतिम दिन: गौरतलब है कि14 नवंबर को शुरू हुए इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का अंतिम दिन बुधवार 27 नवंबर को है. अंतिम दिनों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तमाम राज्यों से आने वाले विक्रेता अच्छे डिस्काउंट में समान सेल करते हैं. विक्रेता भी चाहते हैं कि समान वापस ले जाने से अच्छा है कि यहां निकल जाए.
ये भी पढ़ें :