ETV Bharat / state

IITF 2024: इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के आखिरी दिन मिली बंपर छूट, सैलानियों ने उठाया खूब फायदा - INDIA INTERNATIONAL TRADE FAIR 2024

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 14 नवंबर को हुआ था शुरू

ट्रेड फेयर के आखिरी दिनों में खरीदारों की भारी संख्या
ट्रेड फेयर के आखिरी दिनों में खरीदारों की भारी संख्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 26, 2024, 10:47 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 11:38 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर अपने अंतिम दौर में है. आखिरी दो दिनों में ट्रेड फेयर में ग्राहकों के लिए अच्छे डिस्काउंट में वस्तुएं मिल रही हैं. इस बाबत कई ग्राहक ऐसे होते हैं जो अंतिम के दिनों में ही शॉपिंग करने पहुंचते हैं ताकि उन्हें अच्छे डिस्काउंट मिल सके. गाजियाबाद की रहने वाली मोनिका सिंह ने बताया कि वह पहली बार ट्रेड फेयर घूमने आईं. आखिरी दिनों में घूमने आने का मुख्य उद्देश्य यही था कि यहां अच्छा डिस्काउंट मिलता है. उन्होंने जो भी सामान खरीदा उस पर 20 फ़ीसदी के करीब डिस्काउंट मिला. ट्रेड फेयर से तीन स्टॉल, दो सूट और कई छोटे-मोटे सामान खरीदने वाली मंजू ने बताया कि उनको ट्रेड फेयर घूम कर अच्छा लगा. बहुत सारे जरूरत के सामान खरीदे और सभी पर उनको अच्छा डिस्काउंट मिला.

अंतिम दिनों में आने के फायदे और नुकसान: बिजनेस डेज के दौरान ट्रेड फेयर घूम चुकी स्वाति ने बताया कि वह अंतिम दिनों में अपनी मां के साथ ट्रेड फेयर घूमने आई. अंतिम दिनों में घूमने आने के कई फायदे तो हैं ही इसके अलावा नुकसान भी है. फायदा यह है कि इस समय डिस्काउंट अच्छा मिलता है, वहीं अगर नुकसान की बात करें तो इस समय कई स्टॉल्स पर सामान खत्म हो चुका होता है.

ट्रेड फेयर के आखिरी दिनों में खरीदारों की भारी संख्या (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि जब वह पहले घूमने आई थी तो ट्रेड फेयर के इंटरनेशनल पवेलियन में मौजूद कोरियन स्टॉल पर कई वैरायटी की कॉस्मेटिक मौजूद थी. तब उन्होंने वहां से कई सारा सामान खरीदा था, लेकिन जब वह अपनी मां को दूसरी बार लेकर आई तो स्टॉल पर काफी सामान खत्म हो चुका था. इसके अलावा जब अन्य पवेलियन में गई और अपने साइज के सूट ढूंढे तो वह मिलना भी मुश्किल हो गया.

ट्रेड फेयर के आखिरी दिनों में खरीदारों की भारी संख्या
ट्रेड फेयर के आखिरी दिनों में खरीदारों की भारी संख्या (ETV Bharat)

ट्रेड फेयर का 27 नवंबर को अंतिम दिन: गौरतलब है कि14 नवंबर को शुरू हुए इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का अंतिम दिन बुधवार 27 नवंबर को है. अंतिम दिनों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तमाम राज्यों से आने वाले विक्रेता अच्छे डिस्काउंट में समान सेल करते हैं. विक्रेता भी चाहते हैं कि समान वापस ले जाने से अच्छा है कि यहां निकल जाए.

ये भी पढ़ें :

IITF 2024: इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के आखिरी दिन मिली बंपर छूट, सैलानियों ने उठाया खूब फायदा

नई दिल्लीः दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर अपने अंतिम दौर में है. आखिरी दो दिनों में ट्रेड फेयर में ग्राहकों के लिए अच्छे डिस्काउंट में वस्तुएं मिल रही हैं. इस बाबत कई ग्राहक ऐसे होते हैं जो अंतिम के दिनों में ही शॉपिंग करने पहुंचते हैं ताकि उन्हें अच्छे डिस्काउंट मिल सके. गाजियाबाद की रहने वाली मोनिका सिंह ने बताया कि वह पहली बार ट्रेड फेयर घूमने आईं. आखिरी दिनों में घूमने आने का मुख्य उद्देश्य यही था कि यहां अच्छा डिस्काउंट मिलता है. उन्होंने जो भी सामान खरीदा उस पर 20 फ़ीसदी के करीब डिस्काउंट मिला. ट्रेड फेयर से तीन स्टॉल, दो सूट और कई छोटे-मोटे सामान खरीदने वाली मंजू ने बताया कि उनको ट्रेड फेयर घूम कर अच्छा लगा. बहुत सारे जरूरत के सामान खरीदे और सभी पर उनको अच्छा डिस्काउंट मिला.

अंतिम दिनों में आने के फायदे और नुकसान: बिजनेस डेज के दौरान ट्रेड फेयर घूम चुकी स्वाति ने बताया कि वह अंतिम दिनों में अपनी मां के साथ ट्रेड फेयर घूमने आई. अंतिम दिनों में घूमने आने के कई फायदे तो हैं ही इसके अलावा नुकसान भी है. फायदा यह है कि इस समय डिस्काउंट अच्छा मिलता है, वहीं अगर नुकसान की बात करें तो इस समय कई स्टॉल्स पर सामान खत्म हो चुका होता है.

ट्रेड फेयर के आखिरी दिनों में खरीदारों की भारी संख्या (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि जब वह पहले घूमने आई थी तो ट्रेड फेयर के इंटरनेशनल पवेलियन में मौजूद कोरियन स्टॉल पर कई वैरायटी की कॉस्मेटिक मौजूद थी. तब उन्होंने वहां से कई सारा सामान खरीदा था, लेकिन जब वह अपनी मां को दूसरी बार लेकर आई तो स्टॉल पर काफी सामान खत्म हो चुका था. इसके अलावा जब अन्य पवेलियन में गई और अपने साइज के सूट ढूंढे तो वह मिलना भी मुश्किल हो गया.

ट्रेड फेयर के आखिरी दिनों में खरीदारों की भारी संख्या
ट्रेड फेयर के आखिरी दिनों में खरीदारों की भारी संख्या (ETV Bharat)

ट्रेड फेयर का 27 नवंबर को अंतिम दिन: गौरतलब है कि14 नवंबर को शुरू हुए इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का अंतिम दिन बुधवार 27 नवंबर को है. अंतिम दिनों में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तमाम राज्यों से आने वाले विक्रेता अच्छे डिस्काउंट में समान सेल करते हैं. विक्रेता भी चाहते हैं कि समान वापस ले जाने से अच्छा है कि यहां निकल जाए.

ये भी पढ़ें :

Last Updated : Nov 28, 2024, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.