नई दिल्ली:एनसीआरटीसी ने अपने यात्रियों के लिए आरआरटीएस कनेक्ट मोबाइल एप्लीकेशन पर एक नया लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम शुरू किया है, जिसमें नमो भारत के जरिए यात्रा करने पर उन्हें किराए में 10 फीसदी तक की छूट मिलेगी. यह प्रोग्राम आज यानी 21 दिसंबर से यात्रियों के लिए शुरू हो गया है.
लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम कैसे काम करता है?
एनसीआरटीसी के इस लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम के तहत यात्रियों को नमो भारत ट्रेन टिकट पर खर्च किए गए हर एक रुपए पर 1 पॉइंट मिलेगा. प्रत्येक लॉयल्टी पॉइंट का मूल्य 0.10 रुपये (10 पैसे) है और इसे यात्रियों के आरआरटीएस कनेक्ट अकाउंट में जमा किया जाएगा. इन पॉइंट का इस्तेमाल भविष्य में टिकट खरीदने के लिए किया जा सकेगा.
डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा मिलेगा
इस पहल से न केवल यात्रियों को आर्थिक लाभ होगा, बल्कि आरआरटीएस कनेक्ट ऐप के जरिए डिजिटल क्यूआर टिकट के इस्तेमाल को भी बढ़ावा मिलेगा. यह पेपरलेस टिकटिंग के जरिए यात्रा को भी आसान बनाएगा.