नई दिल्ली:भारत में लोगों का शेयर बाजार में दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार, महाराष्ट्र 1.7 करोड़ निवेशकों के साथ देश में सबसे आगे है, जो कुल निवेशक आधार का 16.8 फीसदी है. उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है, जिसने अप्रैल में एक करोड़ निवेशकों को पार कर लिया और अगस्त तक 1.1 करोड़ तक पहुंच गया और कुल निवेशकों का 11.1 फीसदी हिस्सा रखता है.
गुजरात 88.5 लाख निवेशकों (8.7 फीसदी) के साथ तीसरे स्थान पर है, पश्चिम बंगाल 59 लाख (5.8 फीसदी) के साथ और राजस्थान 57.8 लाख (5.7 फीसदी) के साथ तीसरे स्थान पर है. उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल संयुक्त रूप से अब शेयर बाजारों में हर चार निवेशकों में से लगभग एक का प्रतिनिधित्व करते हैं.
एनएसई ने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के टॉप पांच राज्यों में अब देश के सभी निवेशकों का लगभग आधा (48 फीसदी) हिस्सा शामिल है.