नई दिल्ली: दिल्ली के प्रशांत विहार धमाके की जांच में जुटी एनएसजी की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए. घटनास्थल पर एनएसजी की टीम के अलावा NIA और स्पेशल सेल की टीम भी पहुंची. स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी प्रमोद कुशवाह ने भी खुद मोर्चा संभाला. फिलहाल एनएसजी ने साक्ष्य जुटा लिए हैं, जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर इस धमाके के पीछे किसका हाथ है.
जानकारी के अनुसार, एनएसजी की टीम के साथ एनआईए टीम ने भी घटनास्थल दौरा किया. एनएसजी ने घटनास्थल पर पहुंच कर मोर्चा संभाला और पूरे इलाके को अपनी निगरानी में ले लिया. इसके बाद एनएसजी की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और मौके से साक्ष्य जुटाए. इसके बाद तमाम सबूतों को इकट्ठा कर देर शाम टीम घटनास्थल से वापस चली गई. एनएसजी के जाने के बाद भी पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद रही और देर शाम तक खुद एडिशनल सीपी राजीव रंजन भी मोर्चा संभालते नजर आए.
"विभिन्न स्थानों पर पहले से ही कर्मचारियों को तैनात किया गया था. GRAP-4 के तहत जांच की जा रही थी. इसके अलावा, सभी बाजार क्षेत्रों और अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कर्मचारियों को तुरंत तैनात किया गया. दृश्य जांच और बम डिटेक्शन टीम के माध्यम से हम क्षेत्रों की जांच कर रहे हैं. अधिक लोगों की मौजूदगी वाले क्षेत्रों में, हमने बाजार संघों और आरडब्लूए को संवेदनशील और सतर्क कर दिया है. हम यथासंभव अधिक सुरक्षा जांच करने का प्रयास कर रहे हैं और ऐसी घटनाओं को रोकने का प्रयास कर रहे हैं."- अपूर्व गुप्ता, डीसीपी (ईस्ट)
गौरतलब है कि दिल्ली गुरुवार को एक बार फिर से दहाल उठी, जब सुबह करीब साढ़े ग्यारह से पौने बारह बजे के बीच अचानक एक धमाका हुआ. यह धमाका स्कूल के साथ बने एक पार्क के पास हुआ. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर क्राइम ब्रांच का कार्यालय है और साथ ही पीवीआर सिनेमा हॉल भी है. ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह धमाका कितना खतरनाक हो सकता था.
#WATCH | Security tightened in the vicinity of Geeta Colony, in wake of explosion at Delhi's Prashant Vihar. pic.twitter.com/MvwrwSPbCc
— ANI (@ANI) November 28, 2024
#WATCH | On security measures in wake of explosion at Delhi's Prashant Vihar, DCP (East) Apoorva Gupta says, " staff was already deployed at various locations. checkings were being done under grap-4. besides this, in all market areas and areas with heavy footfall, staff has been… pic.twitter.com/YoDi6VYnK8
— ANI (@ANI) November 28, 2024
हालांकि, गनीमत की बात यह रही कि इस घटना में की कोई जानहानि नहीं हुई. लेकिन इसमें एक शख्स थोड़ा घायल हुआ है. उल्लेखनीय है कि अभी कुछ समय पहले ही यहां से कुछ दूरी पर सीआरपीएफ स्कूल के पास बड़ा धमाका हुआ था. उसके बाद भी पुलिस ने घटना से कोई सबक नहीं लिया. लिहाजा यह घटना दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रहा है.
ये भी पढ़ें: