इतने लोगों ने पीएम सूर्य घर योजना में कराया रजिस्ट्रेशन, नहीं देना होगा बिजली बिल, जानिए आप कैसे उठा सकते हैं फायदा - PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana - PM SURYA GHAR MUFT BIJLI YOJANA
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana- प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भारत में एक सरकारी पहल है. इसका उद्देश्य सब्सिडी देकर और भाग लेने वाले घरों को मुफ्त बिजली देकर देश भर में छत पर सोलर एनर्जी प्लांट को बढ़ावा देना है. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बताया कि प्रधानमंत्री सोलर रूफटॉप योजना के शुभारंभ के बाद से अब तक 1.3 करोड़ से अधिक परिवारों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. पढ़ें पूरी खबर...
गांधीनगर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री सोलर रूफटॉप योजना के शुभारंभ के बाद से अब तक 1.3 करोड़ से अधिक परिवारों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के गांधीनगर जिले में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी निवेशक सम्मेलन (री-इन्वेस्ट) 2024 के उद्घाटन समारोह के दौरान यह घोषणा की.
पीएम सूर्य घर योजना के लिए एलिजिबिलिटी
केवल देश के भीतर रहने वाले लोग ही आवेदन कर सकते हैं.
इस योजना में गरीब और मध्यम आय वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जाती है.
आपके घर की छत ऐसी होनी चाहिए जिस पर सोलर पैनल लगाए जा सकें.
आपकी स्थानीय बिजली वितरण कंपनी (DISCOM) से वैध कनेक्शन अनिवार्य है.
आपको सोलर पैनल लगाने के लिए पहले से वित्तीय सहायता नहीं मिलनी चाहिए.
पीएम सूर्य घर योजना के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें