नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली केंद्रीय कैबिनेट केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय कैबिनेट केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता मूल वेतन के 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा.
सीएनबीसी-आवाज ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि महंगाई राहत (डीआर) पर बुधवार को बैठक होगी.
बता दें कि 3 फीसदी डीए बढ़ोतरी के बाद, एक एंट्री-लेवल सरकारी कर्मचारी, जिसका मूल वेतन लगभग 18,000 रुपये प्रति माह है. उसका वेतन 540 रुपये प्रति माह तक बढ़ जाएगा. डीए बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी.