नई दिल्ली:लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के सप्ताह में 90 घंटे काम करने वाली सलाह पर सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है. लोग एसएन सुब्रह्मण्यन को जमकर ट्रोल कर रहे है. सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. रविवार को काम करने के बारे में उनकी टिप्पणियों की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आलोचना हुई है.
पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने कार्यस्थल संस्कृति पर सुब्रह्मण्यन के विचारों की आलोचना की, मानसिक स्वास्थ्य और आराम को दी जाने वाली गंभीरता की कमी पर चिंता व्यक्त की. एक्स पर लिखा कि मेरा मतलब है...सबसे पहले, उन्हें अपनी पत्नी को क्यों नहीं देखना चाहिए...और केवल रविवार को ही क्यों? गुट्टा ने चेयरमैन की टिप्पणियों को महिला विरोधी भी करार दिया, और स्थिति को निराशाजनक और डरावना बताया.
दीपिका पादुकोण ने भी किया ट्रोल
दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन पर लिखा कि इतने वरिष्ठ पदों पर बैठे लोगों को इस तरह के बयान देते देखना चौंकाने वाला है. #MentalHealthMatters