नई दिल्ली:आधार कार्ड उन दस्तावेजों में से एक है जिसकी हमें हमेशा जरूरत पड़ती है. हर किसी ने इस महत्वपूर्ण आधार कार्ड को किसी न किसी मोबाइल नंबर से लिंक कर रखा है. लेकिन कई लोग अपने मोबाइल नंबर की जगह किसी और का मोबाइल नंबर आधार से जोड़ देते हैं. कुछ लोग समय-समय पर अपना मोबाइल नंबर बदलते रहते हैं. ऐसे लोग यह भी भूल जाते हैं कि उन्होंने अपने आधार से कौन सा नंबर लिंक करवाया है. ऐसे लोग अगर आधार ओटीपी जानना चाहें तो बहुत मुश्किल हो जाता है. कौन सा नंबर दिया? वे सवालों से घिरे रहते हैं. UIDAI के पास ऐसी समस्याओं को चेक करने के लिए एक खास सुविधा है. इससे आप अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को बहुत आसानी से पा सकते हैं.
भूल गए हैं आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर, दो मिनट में यहां से चलेगा पता - Aadhaar linked Mobile Number
आजकल आधार कार्ड बहुत जरूरी हो गया है. स्कूल में दाखिला लेने से लेकर बैंक खाता खुलवाना, नौकरी करने या घर किराए पर लेने के लिए हर काम के लिए आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है. इसलिए उसमें कोई गलती आपको भाड़ी पड़ सकता है. इसके अलावा मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक कराना भी जरुरी भी है. कई बार लोग यह भी भूल जाते हैं कि उन्होंने अपने आधार से कौन सा नंबर लिंक करवाया है. अगर आपको भी नहीं पता है तो यह खबर आपके लिए हैं. पढ़ें पूरी खबर...
आधार कार्ड (प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)
Published : Aug 19, 2024, 7:01 AM IST
आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर ऑनलाइन खोजें
- सबसे पहले आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट खोलनी होगी.
- स्क्रीन पर दिखाई देने वाली 'माई आधार' वेबसाइट पर जाएं, 'आधार सेवाएं' चुनें और 'वेरिफाई ईमेल/मोबाइल नंबर' पर क्लिक करें.
- अगर आपने जो मोबाइल नंबर दर्ज किया है वह आधार कार्ड से लिंक है, तो आपको मैसेज मिलेगा कि नंबर लिंक हो गया है.
- अगर नहीं तो स्क्रीन पर ही डिस्प्ले हो जाएगा कि यह लिंक नहीं है. इस तरह आप पता लगा सकते हैं कि आपके पास मौजूद कौन-सा मोबाइल नंबर किस आधार कार्ड से लिंक है.