नई दिल्ली:यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई आज देश का सबसे बड़ा पेमेंट सिस्टम बन चुका है. यूपीआई पेमेंट का यूज चाय की दुकान से लेकर फ्लाइट टिकट बुक करने तक किया जा रहा है. यूपीआई के साथ लेकिन एक दिक्कत है. अगर आप गलत UPI पर पैसे ट्रांसफर कर दें तो क्या होगा? आज इस खबर के माध्याम से जानते है.
नोटबंदी से प्रभावित वर्ष 2016 में लॉन्च होने के बाद से, यूपीआई भारत में एक क्रांति रही है. पिछले महीने 10 अरब लेनदेन के सर्वकालिक उच्च स्तर के साथ, यूपीआई साल दर साल बढ़ रहा है. यूपीआई डेवलपर, एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने भी इस महीने यूपीआई लेनदेन को 100 अरब तक पहुंचाने के लिए चार नई सुविधाएं पेश की हैं. जबकि यूपीआई से पूरे भारत में डिजिटलीकरण के सरकार के मकसद को आगे बढ़ाने में एक बड़ा योगदान जारी रहने की उम्मीद है, यूपीआई के आसपास घोटाले, धोखाधड़ी आदि के मामले भी बढ़ रहे हैं. लेकिन अगर आपने खुद कोई गलती की तो क्या होगा? जैसे कि गलत यूपीआई या आईडी पर यूपीआई के जरिए पैसे भेजना? क्या आपको वह पैसा वापस मिल सकता है?
गलत UPI पर पैसे ट्रांसफर कर दें तो क्या करना होगा?
अगर आपने गलत यूपीआई आईडी पर पैसे ट्रांसफर कर दिए हैं, तो सबसे पहले आपको लेनदेन की रिपोर्ट पेटीएम, गूगल पे और फोनपे जैसे एप्लिकेशन की ग्राहक सेवा को देनी होगी.