नई दिल्ली: पड़ाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिल रहा है. यहां दिनों ठंड और कोहरे का डबल अटैक देखा जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह 6 बजे दिल्ली का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सोमवार के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने की संभावना है. साथ ही अगले दो दिन बारिश होने की संभावना भी जताई गई है.
पिछले दिनों हुई बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट आई है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में ठंड और अधिक बढ़ सकती है. सोमवार को मौसम विभाग की तरफ से आज (मंगलवार) को कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. साथ ही कहा गया था कि मंगलवार दिन में आसमान साफ रहेगा, लेकिन शाम के समय हल्का कोहरा देखा जा सकता है.
#WATCH | Delhi | A thin layer of fog blankets Akshardham Temple and Mayur Vihar area as the cold wave continues in the national capital. pic.twitter.com/6fdREuH0Io
— ANI (@ANI) January 14, 2025
वहीं प्रदूषण से फिलहाल दिल्ली एनसीआर के लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली के अधिकतर इलाकों में मंगलवार को एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. इनमें पूसा में 288, शादीपुर में 291, मुंडका में 278, मंदिर मार्ग में 289, वजीरपुर में 321, अशोक विहार में 297, द्वारका सेक्टर 8 में 261, रोहिणी में 282 और आरके पुरम में एक्यूआई 253 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें-
लद्दाख के द्रास का तापमान -22 डिग्री सेल्सियस, जम्मू-कश्मीर में ठंड का कहर
किसानों के लिए खुशखबरी! फिर से जिंदा होंगी जिला मौसम विज्ञान इकाइयां, खेती-बाड़ी में होगी क्रांति