दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

उदयपुर के 3 फाइव स्टार होटल में गौतम अडाणी के बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी, जानें कौन बनेगी दुल्हनियां - JEET ADANI PRE WEDDING CEREMONY

बिजनेस टाइकून गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी का प्री-वेडिंग फंक्शन उदयपुर में शुरू हो चुका है.

Gautam Adani
गौतम अडाणी (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2024, 4:27 PM IST

नई दिल्ली:गौतम अडाणी के नेतृत्व वाला अडाणी समूह भारत के सबसे बड़े समूहों में से एक है. बंदरगाहों, हवाई अड्डों, बिजली उत्पादन, ग्रीन एनर्जी और अन्य क्षेत्रों में विविध है. गौतम अडाणी के बेटे जीत अडाणी अगली पीढ़ी के एक प्रमुख सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से समूह के भविष्य को आकार दे रहे हैं.

भव्य आयोजनों के लिए मशहूर उदयपुर एक और हाई-प्रोफाइल समारोह के लिए तैयार है. बिजनेस टाइकून गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडानी 10 से 11 दिसंबर को शहर के शीर्ष लग्जरी होटलों में अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी मना रहे हैं. भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताज लेक पैलेस, द लीला पैलेस और उदयविलास के सभी कमरे दो दिनों के लिए बुक हो चुके हैं. मुख्य कार्यक्रम उदयविलास में होगा, जिसमें करीब 100 कमरे हैं. अपनी लग्जरी के लिए मशहूर होटल के कोहिनूर सुइट की कीमत 10 लाख रुपये प्रति रात तक है. मेहमान ताज लेक पैलेस और द लीला पैलेस में भी ठहरेंगे.

कौन हैं जीत अडाणी?
उद्योगपति गौतम अडाणी के छोटे बेटे जीत अडाणी की सगाई 12 मार्च, 2023 को गुजरात के अहमदाबाद में हुई. जीत अडाणी की सगाई दिवा जैमिन शाह से हुई है. यह कार्यक्रम एक साधारण समारोह था, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य और दोस्त ही शामिल हुए. दिवा जैमिन शाह, जैमिन शाह की बेटी हैं, जो एक प्रमुख हीरा व्यापारी और मुंबई और सूरत में स्थित सी दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं.

पेनसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से स्नातक जीत 2019 में अडानी समूह में शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details