नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी वित्तीय वर्ष के लिए 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी. इसमें भारत की वित्तीय रणनीति और प्राथमिकताओं को रेखांकित किया जाएगा. वहीं, रेल बजट भी इसी के साथ पेश किया जाएगा. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 8वीं बार बजट पेश करेंगी. वह अब तक लगातार सात बार बजट पेश कर चुकी हैं. इसमें एक अंतरिम बजट भी शामिल है.
बता दें कि वित्त मंत्री अकेले बजट तैयार नहीं करता है, बल्कि बजट तैयार करने के लिए वित्त मंत्री के साथ कई अधिकारियों की टीम बनाई जाती है. इस टीम में आर्थिक मामलों के सचिव मुख्य आर्थिक सलाहकार और अन्य लोग भी शामिल होते हैं.
इस बार बजट तैयार करने वाली टीम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण खुद शामिल रहीं. उन्होंने अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है. वे कर्नाटक से राज्य सभा सदस्य हैं और इससे पहले वाणिज्य और रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं.
वी अनंत नागेश्वरन भी टीम में शामिल
इंडिया टुडेके मुताबिक बजट पेश करने वाली टीम में मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन भी शामिल हैं. वे वित्त मंत्री के सलाहकार हैं. इसके अलावा वह एक लेखक और टीचर भी हैं. नागेश्वरन बजट को अंतिम रूप देने, बजट भाषण तैयार करने जैसे कामों के लिए टीम के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया है.